सेंट एंजेल्स में आईआईटी जेईई मेंस के मेधावियों को किया सम्मानित
Bagpat News - बागपत के सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए स्वागत व सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 5 मेधावी छात्रों को आईआईटी जेईई मेंन्स में उत्कृष्टता के लिए ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए गए।...

बागपत के सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्वागत व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें स्कूल के प्रतिभाशाली 5 छात्र-छात्राओं द्वारा देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आईआईटी जेईई मेंन्स क्वालीफाई करने पर सम्मानित किया गया। प्रबंधक अजय गोयल ने बताया कि स्कूल के आईआईटी जेईई मेंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिसमें मेधावी छात्र अंशुल दीक्षित ने 98.71 परसेंटाइल, नव्या बंसल ने 98.57 परसेंटाइल, पृथ्वी चौहान ने 98.17 परसेंटाइल, आर्यन ढाका ने 95.96 परसेंटाइल व अर्शिया ने 64.05 परसेंटाइल प्राप्त किए। इस अवसर पर स्कूल में जश्न का माहौल रहा। सभी मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों को दिया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के संस्कृति कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण कर मेधावी छात्र-छात्राओं का स्वागत अपने ही अंदाज में किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आरोही, हर्षिता, खुशी, काव्या, तनिष्का, अविका, अविषा, शांभवी, मदीहा, रिद्धिका, सोनाक्षी, सिफा, भूमिका, आराध्या, तनु, अशफ़ा, कार्तिक, हर्षित, आदि ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर बबलेश, अमन, शिवम, कुलदीप, आशीष, राजीव, अश्विनी, विवेक, अमित, ऋषभ, मनीष, अंकुर, संजीव, हनुराज, प्रदीप, इमरान, सागर, ऋतुराज, सत्येंद्र, सुमन, निधि, ज्योति, शालू व सुमन आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।