कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
Badaun News - दातागंज, संवाददाता। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दातागंज कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को पुलिस ने गांव कैमुआ ग

दातागंज, संवाददाता।
अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दातागंज कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को पुलिस ने गांव कैमुआ गौटिया जंगल में छापा मारकर कच्ची शराब की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष शर्मा पुत्र हरीश चंद्र शर्मा निवासी गांव सेरहा पुख्ता का रहने वाला है। हरीश के कब्जे से दो 10-10 लीटर की जरीकेन कच्ची शराब, एक गैस चूल्हा भट्ठी, शराब बनाने के उपकरण और 1.5 किलोग्राम यूरिया बरामद की गई। हरीश के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, अपहरण, चोरी और आर्म्स एक्ट सहित कुल 9 मुकदमें दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।