VIDEO: महाकुंभ में बाबा ने मोर पंख से मारकर यू-ट्यूबर को भगाया, माइक लगाने को लेकर भड़के
- महाकुंभ में दूर-दूर से हजारों संतों ने डेरा जमाए हुए हैं। जिनके वेशभूषा, तप को देखकर लोगों के मन में उत्सुकता बढ़ गई है। इस बीच एक संत का वीडियो वायरल हो रह है। जिसमें वह एक यू-ट्यूबर की हरकतों से इस कदर भड़क गए कि उसे मोर पंख से मारने लगे।
Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में देश-दुनिया से हजारों संत-महात्मा संगम तट पर डेरा जमाए हुए हैं। मकर संक्रांति के मौके पर डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में भक्ति की डुबकी लगाई है। इस महाकुंभ में एक साथ कई रंग भी देखने को मिल रहे हैं। दूर-दूर से आए साधु-संतों की वेशभूषा, तप और लग्जरी गाड़ियां देख आम लोगों से लेकर मीडिया तक की उत्सुकता बढ़ गई है। इस बीच एक संत का वीडियो वायरल हो रह है। जिसमें वह एक यू-ट्यूबर की हरकतों से इस कदर भड़क गए कि उसे मोर पंख से मारने लगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बाबा किसी से बात करते दिख रहे थे। तभी एक यूट्यूबर बाबा के कपड़ों में माइक लगाने की कोशिश करता है। इस बात से बाबा इस कदर नाराज हो गए कि मौर पंख से ही उसे मारने लगे। फिर उसे दौड़ा लिया। इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के लोग सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने एक्स पर लिखा, महाकुंभ में यू-ट्यूबर्स संभल कर जाएं...प्रसाद बंट रहा है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस पिटाई से यू-ट्यूबर्स के व्यू बढ़ जाएंगे।
बाबा ने चिमटे से यू-ट्यूबर को पीटा
एक अन्य वायरल वीडियो में बाबा एक यू-ट्यूबर को चिमटे से पीटने लगे। इंटरव्यू ले रहे युवक ने बाबा से पूछा कि वह कब संन्यासी संप्रदाय में शामिल हुए तो इस पर बाबा ने कहा कि बचपन से ही। यू-ट्यूबर ने दूसरा सवाल किया, 'महाराज जी कौन सा आप लोग भजन करते हैं' इस बात से बाबा इस कदर भड़क गए कि चिमटे से ही उसे पीटना शुरू कर दिए। बाबा के इस रूप से घबराया यू-ट्यूबर वहां से भाग खड़ा हुआ। ये बाबा राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं। इनका नाम महाकाल गिरी है। बाबा ने पिछले 9 सालों से अपना एक हाथ ऊपर किया हुआ है। जिससे एक हाथ के नाखून बड़े होकर नीचे की तरफ लटक गए हैं।