Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ATS questioned a teenager from Deoria for 12 hours in the case of threat to bomb AMU

एएमयू को बम से उड़ाने की धमकी, देवरिया के किशोर से ATS ने की 12 घंटे तक पूछताछ

एएमयू को मेल भेजकर बम से उड़ाने की दी गई धमकी का तार देवरिया जनपद से जुड़ने के बाद सनसनी फैल गई है। जांच के दौरान जिले के किशोर की ई-मेल आइडी व मोबाइल नंबर प्रकाश में आने के बाद एटीएस देवरिया पहुंची।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 11 Jan 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मेल भेजकर बम से उड़ाने की दी गई धमकी का तार देवरिया जनपद से जुड़ने के बाद सनसनी फैल गई है। जांच के दौरान जिले के किशोर की ई-मेल आइडी व मोबाइल नंबर प्रकाश में आने के बाद एटीएस देवरिया पहुंची। पुलिस लाइन में तकरीबन 12 घंटे तक किशोर से पूछताछ के बाद एटीएस के अधिकारी लौट गए। किशोर को अब अलीगढ़ पुलिस अपने साथ ले जाएगी।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार की सुबह मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। साथ ही दो लाख रुपये की डिमांड भी की गई थी। इस मामले में अलीगढ़ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच में ई-मेल आइडी देवरिया निवासी एक किशोर का प्रकाश में आया। एटीएस ने इसकी जानकारी देवरिया पुलिस को दी। पुलिस ने शुक्रवार की शाम किशोर को उसके आवास से उठा लिया। इस जानकारी पर एटीएस के अधिकारी देवरिया पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:बच्चों से मिलने नहीं देते…सुसाइड नोट लिखकर पति ने की आत्महत्या

एटीएस ने किशोर से तकरीबन 12 घंटे तक लगातार पूछताछ की। इसके बाद शनिवार को एटीएस के अफसर लौट गए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में किशोर ने मेल भेजे जाने से अनभिज्ञता जताई है लेकिन उसके नाम की ई-मेल आईडी व मोबाइल नंबर का प्रयोग किया गया है। किशोर इंटर का छात्र है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि किशोर को हिरासत में रखा गया है। उसे अलीगढ़ पुलिस अपने साथ ले जाएगी और पूछताछ करेगी। देर शाम तक अलीगढ़ पुलिस देवरिया नहीं पहुंची थी।

ये भी पढ़ें:स्टंटबाजी के खेल में गई युवक की जान, रस्सी से खींचते समय पलटा ट्रैक्टर
ये भी पढ़ें:पैसे लेकर दोस्तों से करवाया पत्नी का रेप, वीडियो भी बनाया
अगला लेखऐप पर पढ़ें