एएमयू को बम से उड़ाने की धमकी, देवरिया के किशोर से ATS ने की 12 घंटे तक पूछताछ
एएमयू को मेल भेजकर बम से उड़ाने की दी गई धमकी का तार देवरिया जनपद से जुड़ने के बाद सनसनी फैल गई है। जांच के दौरान जिले के किशोर की ई-मेल आइडी व मोबाइल नंबर प्रकाश में आने के बाद एटीएस देवरिया पहुंची।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मेल भेजकर बम से उड़ाने की दी गई धमकी का तार देवरिया जनपद से जुड़ने के बाद सनसनी फैल गई है। जांच के दौरान जिले के किशोर की ई-मेल आइडी व मोबाइल नंबर प्रकाश में आने के बाद एटीएस देवरिया पहुंची। पुलिस लाइन में तकरीबन 12 घंटे तक किशोर से पूछताछ के बाद एटीएस के अधिकारी लौट गए। किशोर को अब अलीगढ़ पुलिस अपने साथ ले जाएगी।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार की सुबह मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। साथ ही दो लाख रुपये की डिमांड भी की गई थी। इस मामले में अलीगढ़ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच में ई-मेल आइडी देवरिया निवासी एक किशोर का प्रकाश में आया। एटीएस ने इसकी जानकारी देवरिया पुलिस को दी। पुलिस ने शुक्रवार की शाम किशोर को उसके आवास से उठा लिया। इस जानकारी पर एटीएस के अधिकारी देवरिया पहुंच गए।
एटीएस ने किशोर से तकरीबन 12 घंटे तक लगातार पूछताछ की। इसके बाद शनिवार को एटीएस के अफसर लौट गए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में किशोर ने मेल भेजे जाने से अनभिज्ञता जताई है लेकिन उसके नाम की ई-मेल आईडी व मोबाइल नंबर का प्रयोग किया गया है। किशोर इंटर का छात्र है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि किशोर को हिरासत में रखा गया है। उसे अलीगढ़ पुलिस अपने साथ ले जाएगी और पूछताछ करेगी। देर शाम तक अलीगढ़ पुलिस देवरिया नहीं पहुंची थी।