Sunil Joshi Seeks Spin Bowling Coach Position at BCCI Centre of Excellence खेल : क्रिकेट - सीओई में स्पिन कोच बनना चाहते सुनील जोशी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSunil Joshi Seeks Spin Bowling Coach Position at BCCI Centre of Excellence

खेल : क्रिकेट - सीओई में स्पिन कोच बनना चाहते सुनील जोशी

सीओई में स्पिन कोच बनना चाहते सुनील जोशी नई दिल्ली, एजेंसी। भारत के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - सीओई में स्पिन कोच बनना चाहते सुनील जोशी

सीओई में स्पिन कोच बनना चाहते सुनील जोशी नई दिल्ली, एजेंसी। भारत के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में स्पिन गेंदबाजी कोच के पद के लिए दावेदारी पेश की है। यह पद इस साल की शुरुआत में साईराज बहुतुले के इस्तीफे से खाली हो गया था।

वह आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स से जुड़ गए थे। 15 टेस्ट और 69 वनडे खेलने वाले 54 साल के जोशी पंजाब किंग्स में रिकी पोंटिंग के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने घरेलू सत्र में उत्तर प्रदेश को भी कोचिंग दी है और बांग्लादेश की राष्ट्रीय पुरुष टीम के साथ सलाहकार के रूप में भी काम किया है।

सूत्रों के अनुसार जोशी सीओई के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) अब्बे कुरुविला सहित तीन सदस्यीय पैनल के सामने ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए। चुने गए कोच को रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर जैसे अन्य अंतरराष्ट्रीय सितारों को तकनीकी जानकारी प्रदान करने के साथ भारत ए, भारत अंडर-19 और शीर्ष घरेलू गेंदबाजों के साथ काम करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।