Arti Singh and her husband Dipak Chauhan renewed their saat pheras at Triyuginarayan Temple आरती सिंह ने दोबारा लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर शेयर किया खूबसूरत वीडियो, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीArti Singh and her husband Dipak Chauhan renewed their saat pheras at Triyuginarayan Temple

आरती सिंह ने दोबारा लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर शेयर किया खूबसूरत वीडियो

Arti Singh Dipak Chauhan: कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने अपनी शादी की पहली सालगिरह पर दोबारा सात फेरे लिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो भी शेयर किया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
आरती सिंह ने दोबारा लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर शेयर किया खूबसूरत वीडियो

गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने दोबारा शादी की है। दरअसल, 25 अप्रैल के दिन आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी की पहली सालगिरह थी। ऐसे में दोनों ने इस खुशी के मौके पर उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में सात फेरे लिए। आरती ने सोमवार के दिन सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर खुद इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने पृथ्वी के सबसे पवित्र स्थान पर भगवान का आशीर्वाद लिया, जहां भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था। इस विवाह में भगवान विष्णु भी शामिल हुए थे। मंदिर का मुख्य आकर्षण एक अखंड अग्नि है जो इसके सामने जलती रहती है। ऐसा माना जाता है कि यह वही अग्नि है जो शिव-शक्ति के मिलन के समय जलाई गई थी। वीडियो शेयर करते हुए आरती ने बताया कि उनके पति दीपक की इच्छा थी कि वे उनसे त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी करें।

आरती ने लिखा, “त्रियुगीनारायण मंदिर…जहां भगवान शिव और मां पार्वती की शादी हुई थी, और जहां आज तक वह अखंड ज्योति जल रही है। दीपक का सपना था कि वह वहां शादी करें और भगवान शिव व मां पार्वती का आशीर्वाद लें.. इसलिए हमारी शादी की पहली सालगिरह पर हमने वही कपड़े पहने जो हमने अपने पहले फेरों पर पहने थे। यह दिव्य था। माता पार्वती और भगवान शिव हमें आशीर्वाद दें और हर बुरी नजर से बचाएं। पहली सालगिरह हमेशा याद रहती है और हम इस एहसास को कभी नहीं भूलेंगे।” लोग आरती के वीडियो पर कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनके सालगिरह मनाने के तरीके की तारीफ कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।