Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRotary Prayagraj Launches Free Drinking Water Service at Aral Ghat
अरैल घाट पर निशुल्क प्याऊ की सुविधा
Prayagraj News - रोटरी प्रयागराज संगम ने अरैल घाट पर निशुल्क प्याऊ सेवा की शुरुआत की। इस सेवा में राहगीरों को पेयजल और गुड़ दिया जा रहा है। एकता जायसवाल ने इसे रोटरी के आदर्श मूल्यों का उदाहरण बताया। इस कार्यक्रम में...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 28 April 2025 10:34 PM

रोटरी प्रयागराज संगम की ओर से सोमवार को अरैल घाट पर निशुल्क प्याऊ सेवा का शुभारंभ किया गया। प्याऊ में राहगीरों को पेयजल और गुड़ उपलब्ध कराया जा रहा है। एकता जायसवाल ने सेवा कार्य को रोटरी के आदर्श मूल्यों का जीवंत उदाहरण बताया। धन्यवाद ज्ञापन उर्वी शर्मा ने किया। मंदीप श्रीवास्तव, सचिव पिंकी मुखर्जी, पूर्व अध्यक्ष अविनाश कुमार, अमरेंद्र सिंह, वर्तिका सिंह, साधना श्रीवास्तव, अरविंद शुक्ला, विनीता कुमारी, जितेंद्र जायसवाल, लल्लन जायसवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।