Bettiah Municipal Corporation Addresses Citizen Issues in Your City Your Voice Program समस्या का होगा समाधान : मेयर, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBettiah Municipal Corporation Addresses Citizen Issues in Your City Your Voice Program

समस्या का होगा समाधान : मेयर

बेतिया,बेतिया कार्यालय। लोगों की हर समस्या के समाधान के लिए नगर निगमरा समस्याएं रखी

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 28 April 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
समस्या का होगा समाधान : मेयर

बेतिया,बेतिया कार्यालय। लोगों की हर समस्या के समाधान के लिए नगर निगम तत्पर है। वार्ड के सदस्यों द्वारा समस्याएं रखी जा रही है। उसके समाधान का पूरा-पूरा प्रयास किया जाएगा उक्त बातें नगर निगम की मेयर गरिमा देवी शिकारिया ने नगर निगम द्वारा चलाए गए आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में कहीं। नगर के बानुछापर स्थित वार्ड नंबर 28 में शिव मंदिर परिसर में कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की दौरान दर्जनों की संख्या में स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सभी ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकरिया, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रोहित राज, नगर निगम के सिटी मैनेजर अभिषेक कुमार, वार्ड पार्षद सोनेलाल गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान 65 लोगों ने अपनी समस्याओं को बताया है लोगों ने नगर निगम से नए जुड़े वार्ड से संबंधित पानी सड़क नाली आदि की समस्याओं को बताया इसके अलावा स्ट्रीट लाइट, आवास योजना आदि की समस्याओं को भी लोगों ने रखा जिस पर मेयर ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मौके परयोजना सहायक युवराज बहादुर सिंह, नूर आलम आदि मौजूद थे। इससे पहले यह कार्यक्रम 22 अप्रैल से ही शुरू होना था लेकिन पोप के निधन के कारण बिहार में राजकीय शोक की घोषणा हो गई जिस कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।