Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ARTO and three three years imprisonment for Five thousand rupees bribe to release vehicle

गाड़ी छोड़ने के लिए मांगी पांच हजार घूस, ARTO समेत चार को तीन-तीन साल की कैद और जुर्माना

वाहन छोड़ने के बदले रिश्वत लेने के 25 साल पुराने मामले में कानपुर के तत्कालीन एआरटीओ अनिल गोविल, सिपाही साबिर अली, अयूब खान और सरनजीत सिंह को भ्रष्टाचार निवारण अदालत के विशेष न्यायाधीश ने तीन-तीन साल की कैद और 25-25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊ, विधि संवाददाताWed, 8 Jan 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on

वाहन छोड़ने के बदले रिश्वत लेने के 25 साल पुराने मामले में कानपुर के तत्कालीन एआरटीओ अनिल गोविल, सिपाही साबिर अली, अयूब खान और सरनजीत सिंह को भ्रष्टाचार निवारण अदालत के विशेष न्यायाधीश ने तीन-तीन साल की कैद और 25-25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। इसी मामले में आरोपित रहे श्याम सुंदर पांडेय को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। आरोपित रहे सिपाही सीएस ऐंसन की सुनवाई के दौरान मौत हो गई थी, लिहाजा उनके खिलाफ मामला बंद कर दिया गया।

कोर्ट में सरकारी वकील ने बताया कि मथुरा निवासी ब्रजेश शर्मा ने कानपुर विजिलेंस के एसपी से 17 जून 1999 को शिकायत की थी कि उनकी बहन आमोद शर्मा का एक टैंकर है, जो आरटीओ मथुरा में पंजीकृत है। टैंकर मथुरा रिफाइनरी से पीडब्ल्यूडी के लिए तारकोल लेकर कानपुर गया था और पीडब्ल्यूडी परिसर में ही खड़ा था। 9 जून 1999 को ड्राइवर मटरू किसी काम से निकला था और क्लीनर धनपाल गाड़ी की देखभाल कर रहा था।

ये भी पढ़ें:UP में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने दी थोड़ी राहत की खबर, मुसीबत भी बढ़ेगी
ये भी पढ़ें:अब बनारस के मुस्लिम बहुल इलाके में बंद मंदिर खुलवाया, सफाई में कई शिवलिंग मिले
ये भी पढ़ें:अगले दो महीने वैष्णो देवी की यात्रा में होगी मुश्किलें, जम्मू की 24 ट्रेनें रद
ये भी पढ़ें:ट्रेन में लावारिस बैग की सूचना पर हड़कंप, पुलिस ने खोला तो निकले 25 लाख कैश

तभी कानपुर नगर के तत्कालीन एआरटीओ अनिल गोविल अपने प्रवर्तन दल के साथ आए और टैंकर को जब्त कर काकादेव थाने में खड़ा करा दिया। क्लीनर ने एआरटीओ और उनकी टीम से कहा कि टैंकर के सभी कागजात ड्राइवर की जानकारी में हैं और उसके आने के बाद दिखा देंगे पर उसकी बात को अनसुना कर गाड़ी सीज कर दी।

जानकारी होने पर ब्रजेश शर्मा ने 11 जून 1999 को मथुरा आरटीओ कार्यालय जाकर गुड्स टैक्स जमा किया तथा क्लियरेंस प्रमाणपत्र लिया और 16 जून को कानपुर के एआरटीओ अनिल गोविल से मिलकर उसे सारे कागजात दिखाकर टैंकर को छोड़ने का अनुरोध किया। आरोप लगाया गया कि आरोपित एआरटीओ अनिल गोविल ने कागजात के आधार पर टैंकर को छोड़ने से इनकार कर दिया और पैसे देने के लिए सिपाही सीएस ऐंसन से मिलने की हिदायत दी।

ये भी पढ़ें:यूपी में आईएएस और आईपीएस के बाद 30 पीसीएस के प्रमोशन की बारी, इस तारीख को DPC
ये भी पढ़ें:UP में चोरों का अजब दुस्साहस, ट्रांसफॉर्मर ही चुरा ले गए, 5 हजार की बिजली गुल
ये भी पढ़ें:UP में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने दी थोड़ी राहत की खबर, मुसीबत भी बढ़ेगी
ये भी पढ़ें:अयोध्या महोत्सव में आम्रपाली दूबे का वीडियो वायरल, अश्लीलता फैलाने का आरोप

इस पर वह प्रवर्तन दल से मिला, जहां आरोपित सिपाही सरनजीत सिंह, सीएस ऐंसन, साबिर अली, अयूब खान और श्याम सुंदर पांडेय ने वादी से गाड़ी छोड़ने के बदले एआरटीओ के लिए पांच हजार रुपये मांगे।

इस शिकायत पर विजिलेंस के एसपी ने एक टीम गठित की और उसी दिन 17 जून को आरटीओ कार्यालय परिसर से रिश्वत के पांच हज़ार रुपये लेते हुए आरोपित और आरटीओ प्रवर्तन दल के सिपाही अयूब खान, साबिर अली और सरनजीत सिंह को गिरफ्तार करके रिश्वत के रुपये बरामद किए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें