Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Another Shiv temple UP closed for Muslim population opened it was locked for 40 years worship started

मुस्लिम आबादी में बंद यूपी का एक और शिव मंदिर खुला, 40 साल से लगा था ताला, शुरू हुई पूजा-अर्चना

  • फिरोजाबाद के पुराने रसूलपुर यानी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में करीब चार दशकों से बंद पड़े शिव मंदिर का ताला हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में खुलवाया गया है। अब हिंदूवादी संगठन फिर से इस मंदिर में पूजा अर्चना की तैयारी कर रहे हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 5 Jan 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
मुस्लिम आबादी में बंद यूपी का एक और शिव मंदिर खुला, 40 साल से लगा था ताला, शुरू हुई पूजा-अर्चना

संभल में मिले प्राचीन मंदिरों के बाद अब मुस्लिम बाहुल्य इलाके में दशकों से बंद पड़े मंदिर सामने आने लगे हैं। रविवार को फिरोजाबाद के पुराने रसूलपुर यानी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में करीब चार दशकों से बंद पड़े शिव मंदिर का ताला हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में खुलवाया गया है। अब हिंदूवादी संगठन फिर से इस मंदिर में पूजा अर्चना की तैयारी कर रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने भी मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों से बात की।

ये मामला थाना रसूलपुर के पुराना रसूलपुर शहीद चौक गली नंबर 8 का है। यहां पर दशकों से एक शिव मंदिर बंद पड़ा हुआ था। यह क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है। पहले यहां हिन्दू परिवार भी थे, लेकिन अधिकांश परिवार यहां से पलायन कर गए हैं। अभी कुछ परिवार हैं, लेकिन उनका मंदिर की पूजा अर्चना की ओर ध्यान नहीं था। लिहाजा इस प्राचीन शिव हनुमान मंदिर में भी ताला लटक गया।

स्थानीय लोगों ने बताया है कि मंदिर में पिछले करीब 40 साल से ताला लटका हुआ है। कुछ दिनों से पड़ोस की गली में रहने वाले युवाओं में मंदिर को लेकर उत्सुकता थी। उन्होंने इसके संबंध में बजरंग दल जिला सह संयोजक मोहन बजरंगी को जानकारी दी। मोहन ने मोहल्ले में आकर पूरी जानकारी हासिल की। इसके बाद उन्होंने एलआईयू और पुलिस अधिकारियों से मंदिर का ताला खुलवाने की बात की।

ये भी पढ़ें:मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में फूल, माला और प्रसाद ले जाने पर लगी रोक

रविवार को राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हृदेश शर्मा और बजरंग दल के पदाधिकारी रसूलपुर थाना पुलिस और अपने सहयोगी आकाश, नितिन चौहान, ओमप्रकाश दिवाकर और धर्मेंद्र गोस्वामी आदि को लेकर पहुंचे। आसपास के लोगों से वार्ता कर मंदिर का ताला तुड़वाया। मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति मिली, जो वर्षों में जर्जर हाल में थी। वहीं भगवान भोलेनाथ की कोई मूर्ति नहीं थी, जबकि लोगों के अनुसार पहले यहां भोलेनाथ की भी मूर्ति थी। इधर, कार्रवाई के दौरान मुस्लिम समाज के लोग भी पहुंच गए। सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह ने घटना के संबंध में जानकारी ली।

सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह ने बताया, रसूलपुर क्षेत्र में कई साल पुराना एक मंदिर मिला है। बजरंग दल पदाधिकारियों ने इसका ताला खुलवाया है। यहां पर विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं है। दोनों ही पक्ष इस पर सहमत है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें