अम्बेडकरनगर-घाघरा नदी के किनारे गौवंश का कटा सिर मिलने से सनसनी
Ambedkar-nagar News - सद्दरपुर के आसोपुर घाट पर रविवार को घाघरा नदी के किनारे गाय का कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप मच गया। बजरंग दल के नेताओं ने प्रशासन को सूचित किया, क्योंकि गौकशी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। सीओ टांडा...

सद्दरपुर, संवाददाता। अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम आसोपुर घाट पर घाघरा नदी के किनारे रविवार को गाय का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई। बजरंग दल के नेताओं ने प्रशासन को अवगत कराते हुए कहा कि गौकशी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने के कारण गौकशों के हौसले बुलंद हैं। सीओ टांडा ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। रविवार की सुबह करंट लगने से एक बंदर की मौत होने पर बजरंग दल के जिला संयोजक आलोक चौरसिया, जिला सह संयोजक योगेश जायसवाल, नगर संयोजक सुमित गुप्त, गुड्डू कसौधन, रवि साहू, राकेश सोनकर उसका अंतिम संस्कार करने आसोपुर घाट पर गए थे। उसके अंतिम संस्कार के समय में ही घाघरा नदी के किनारे एक गौवंश का कटा हुआ सिर दिखाई पड़ा। बजरंग दल के नेताओं ने प्रशासन को सूचित किया। सूचना पर अलीगंज कोतवाल भूपेंद्र कुमार सिंह हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद बजरंग दल के लोगों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए नदी के ही किनारे एक गड्ढा खोदकर उसमें विधि विधान के साथ गौवंश के सिर को दफना दिया गया। सीओ टाण्डा शुभम कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अलीगंज प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गौकशी के लिए चर्चित है अलीगंज क्षेत्र
अलीगंज थाना क्षेत्र पहले से ही गौकशी के बारे में चर्चित रहा है। क्योंकि जिले के सर्वाधिक गौकशी के मुकदमों को ढोने वाले गौकशों की एक खानदान यहीं निवास करती है और दर्जनों बार जेल की हवा खा चुके हैं। बजरंग दल के नेताओं आलोक चौरसिया व योगेश जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रशासन की लचर कार्यशैली के कारण गौकशों के हौंसले बुलंद हैं और जिसके कारण वह लोग अक्सर गौकशी की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।