Tragic Collision Between Tractor-Trolley and Container Near Kanha Goshala ट्रैक्टर-ट्रॉली और कंटेनर में भिड़ंत, दोनों चालक जख्मी, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Collision Between Tractor-Trolley and Container Near Kanha Goshala

ट्रैक्टर-ट्रॉली और कंटेनर में भिड़ंत, दोनों चालक जख्मी

Rampur News - शनिवार सुबह कान्हा गोशाला के निकट ईंट भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और तेज रफ्तार कंटेनर में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कंटेनर चालक शाबान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ट्रैक्टर चालक को मामूली चोटें आईं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 18 May 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर-ट्रॉली और कंटेनर में भिड़ंत, दोनों चालक जख्मी

नगर में खौदकलां मार्ग स्थित कान्हा गोशाला के निकट ईंट भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और कंटेनर में भिड़ंत हो गई। शनिवार सुबह ईंट भरी ट्रैक्टर ट्रॉली दढ़ियाल की ओर से आ रही थी। जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली कान्हा गोशाला के निकट पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर की ईंट भरी ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में अमरोहा के पायती निवासी कंटेनर चालक शाबान गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि मुरादाबाद के तारपुर निवासी ट्रैक्टर चालक मामूली चोटिल हुआ है। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने दोनों घायलों को स्वार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

जबकि वाहनों को कब्जे में लेकर मानपुर स्थित चेकपोस्ट पर खड़ा कराया है। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।