Protests Erupt Against Rising Crime and False Charges on Student Leader in Parbatta ारबत्ता: फर्जी मुकदमा करने के विरोध में किया प्रदर्शन, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsProtests Erupt Against Rising Crime and False Charges on Student Leader in Parbatta

ारबत्ता: फर्जी मुकदमा करने के विरोध में किया प्रदर्शन

ारबत्ता: फर्जी मुकदमा करने के विरोध में किया प्रदर्शनारबत्ता: फर्जी मुकदमा करने के विरोध में किया प्रदर्शनारबत्ता: फर्जी मुकदमा करने के विरोध में किया

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 18 May 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
ारबत्ता: फर्जी मुकदमा करने के विरोध में किया प्रदर्शन

परबत्ता। एक प्रतिनिधि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले शनिवार को क्षेत्र में बढ़ते अपराध व छात्र नेता अजय रविदास पर फर्जी मुकदमा करने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान एआईएसएफ के कार्यकत्र्ताओं ने रहीमपुर मोड़ से काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होकर परबत्ता थाना के निकट पहुंचे और इस दौरान प्रदर्शन करते हुए एसआई मनोज कुमार राम का पुतला दहन किया। वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्य सहसचिव सुशील उमाराज ने कहा कि परबत्ता थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसे रोकने में परबत्ता पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रही है। कहा कि किसान बाबूलाल यादव की हत्या कर अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।

जिसे पकड़ने में पुलिस प्रशासन अभी तक नाकाम है। वहीं दूसरी ओर परबत्ता थाना द्वारा निर्दोष लोगों को फंसा रही है। जिला सचिव प्रशांत सुमन ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता व छात्र नेता अजय रविदास को प्रशासन द्वारा किसी महिला से फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर पूछताछ के नाम पर थाना बुलाकर उनसे 20 हजार रुपया मुकदमा सुलह कराने के नाम पर थाना में पदस्थापित एसआई मनोज कुमार राम द्वारा मांगा जाता है। जिसका विरोध करने पर मारपीट कर थाने पर वायरलेस रूम में बंद कर दिया जाता है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि दोषी एसआई मनोज राम को अविलंब बर्खास्त किया जाए और फर्जी मुकदमा वापस कराया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में वे लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य उपाध्यक्ष सबीना खातून ने की। वहीं जुलूस का नेतृत्व जिला सह सचिव चार्ली आर्या ने किया। मौके पर प्रदर्शन में छात्र नेता व समाजिक कार्यकर्ता अजय रविदास, कुन्दन, मुकुंद, अभिनव, कृष्णा, मनीष, कृष्णा, नयन सहित कई दर्जन छात्र मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।