कार्यों के निष्पादन में लापरवाही जिले के सभी सीओ से स्पष्टीकरण
कार्यों के निष्पादन में लापरवाही जिले के सभी सीओ से स्पष्टीकरणकार्यों के निष्पादन में लापरवाही जिले के सभी सीओ से स्पष्टीकरणकार्यों के निष्पादन में ला

खगड़िया । नगर संवाददाता डीएम अमित कुमार पांडेय ने जिले के सभी अंचलों के सीओ से स्पष्टीकरण तलब करते हुए तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर सभी सीओ पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं इसकी प्रतिलिपि डीएम ने मुंगेर कमिश्नर व राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव को भी दी है। बताया जा रहा है कि बीते 15 मई को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव के अध्यक्षता में वीडियोकांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में खगड़िया जिले के सभी अंचलों में सरकारी भूमि के दाखिल खारिज, अभियान बसेरा टू के तहत भूमि आवंटन परिमार्जन प्लस आवेदनों का निष्पादन एवं आरओआर में एक माह में अपेक्षित प्रगति नहीं है।
ऑनलाइन जमाबंदी के लगान की भी स्थिति काफी खराब: समीक्षा के दौरान ऑनलाइन जमाबंदी के लगान की भी स्थिति काफी खराब पाई गई। समीक्षा के दौरान अलौली अंचल में 6021, बेलदौर अंचल में 8390, चौथम अंचल में 3137, गोगरी अंचल में 22705, खगड़िया अंचल में 12 हजार 717, मानसी अंचल में 1370 व परबत्ता अंचल में 3889 ऑनलाइन जमाबंदी का लगान अद्यतन नहीं है। इस विभाग के सचिव ने नाराजगी जताई थी। जिला की रैकिंग भी हो रही है प्रभावित: जिले के सभी सीओ द्वारा विभाग के कार्यों के निष्पादन में सुस्ती एवं लगान वसूली में सुस्त रवौया के कारण जिले का रैकिंग भी प्रभावित हो रही है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि राजस्व कार्यों के ससमय निष्पादन करने में सीओ अपनी अभिरूचि नहीं दिखा रहे हैं। इसके साथ ही डीएम ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि विभिन्न मामलों के आवेदनों के निष्पादन व ऑनलाइन जमाबंदी के लगान वसूली की रफ्तार को तेज करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।