Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़All types of leaves of teachers will be approved online only, instructions to BSA

शिक्षकों के सभी प्रकार के अवकाश ऑनलाइन ही स्वीकृत किए जाएंगे, बीएसए को निर्देश

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के सभी प्रकार के अवकाश ऑनलाइन ही स्वीकृत किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 02:09 PM
share Share
Follow Us on

बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों को देय सभी प्रकार के अवकाश ऑनलाइन ही स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्रों के शैक्षिक हित सुरक्षित करने के लिए यह अनिवार्य है कि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थिति हों।

इस संबंध में शासन एवं विभाग द्वारा दिए गए निर्देश का अक्षरशः अनुपालन नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं एवं संस्था का शैक्षिक हित प्रभावित होता है। ऐसे में अब अवकाश ऑनलाइन ही स्वीकृत करने के साथ-साथ ऐसे शिक्षक जो बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनियमित रूप से अनुपस्थित हो रहे हैं, उनके विरुद्ध नियम संगत कार्यवाही भी की जाएगी।

साथ ही लंबी अवधि से अनुपस्थित शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के विरुद्ध नियम संगत कार्यवाही नहीं करने पर संबंधित सभी प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा लंबे समय तक अनुपस्थित होने की दशा में संबंधित शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी के विरुद्ध उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् कर्मचारी वर्ग नियमावली-1973 सपठित उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 में विहित प्राविधानों के तहत विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें