भाजपाई भी ऐसे हिंसक तत्वों का शिकार होंगे, सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले से बिफरे अखिलेश यादव
रामजी लाल सुमन पर हमले से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुरी तरह बिफर गए हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि भाजपाई भी ऐसे ही हिंसक तत्वों का शिकार होंगे।

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के काफिल पर हमले से सपा प्रमुख अखिलेश यादव बुरी तरह बिफर गए हैं। अखिलेश यादव ने यहां तक कह दिया कि भाजपाई और इनके संगी साथी भी एक दिन इसी तरह के हिंस तत्वों का शिकार होंगे। अखिलेश ने हमले के समय की वीडियो और तस्वीरें एक्स पर शेयर करते हुए कहा कि वहां मौजूद टायरों का बंडल यह गहरी साजिश का सबूत है। सवाल किया कि यह इंटेलिजेंस की गहरी चूक है या फिर जानबूझकर की गई अदेखी है। अखिलेश ने कहा कि अब क्या बुलडोज़र का दम बेदम हो गया है या उप्र की सरकार ने अराजकता के आगे समर्पण कर दिया है या फिर ये सब उप्र सरकार की रज़ामंदी से हो रहा है?
सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन रविवार की दोपहर बुलंदशहर में मारी गई दलित महिला के परिजनों से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान करणी सेना और क्षत्रिय समाज से जुड़े युवकों ने अलीगढ़ में हमला किया है। उनके काफिले की गाड़ियों पर पत्थर और टायर फेंके गए। इनसे बचने के चक्कर में भागी कई गाड़ियां आगे चलकर आपस में ही टकरा गई थीं। करणी सेना ने पहले ही सुमन पर अलीगढ़ से गुजरने पर हमले की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने पर अखिलेश यादव बिफरे हैं।
अखिलेश ने कहा कि सांसद रामजी लाल सुमन के क़ाफ़िले पर टायर व पत्थर फेंककर, उनके ऊपर जो जानलेवा हमला हुआ है वो उस ऐक्सीडेंट का कारण बना है, जो प्राणांतक दुर्घटना में भी बदल सकता था। ये एक आपराधिक कृत्य है। इतने टायर एक साथ इकट्ठा करना, एक गहरी साज़िश का सबूत ख़ुद है।
अखिलेश ने सवाल उठाया कि ये एक बार फिर इंटेलिजेंस की गहरी चूक है या फिर जानबूझकर की गयी अनदेखी है। अगर शासन-प्रशासन ये सब जानते हुए भी अंजान बनने की कोशिश कर रहा है तो वो ये जान ले कि अराजकता किसी को भी नहीं बख्शती है, एक दिन भाजपाई और उनके संगी-साथी भी ऐसे हिंसक तत्वों का शिकार होंगे। देश में एक सांसद के ऊपर हुए जानलेवा हमले का संज्ञान लेना वाला कोई है या फिर ‘पीडीए का सांसद’ होने के कारण वर्चस्ववादियों की सरकार शर्मनाक चुप्पी साधकर भूमिगत हो जाएगी।
गौरतलब है कि राणा सांगा को लेकर राज्यसभा में दिए गए रामजी लाल सुमन के बयान के बाद से करणी सेना उनसे माफी मांगने की मांग कर रही है। आज के हमले के बाद भी करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि जब तक रामजी लाल सुमन माफी नहीं मांगते हैं, इस तरह के हमले होते रहेंगे।