Vibrant Fashion Show in Taj City Empowering Women and Showcasing Designers फैशन रनवे में दिखे आठ राज्यों के परम्परागत परिधान, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsVibrant Fashion Show in Taj City Empowering Women and Showcasing Designers

फैशन रनवे में दिखे आठ राज्यों के परम्परागत परिधान

Agra News - ताजनगरी में जलवा टाइम्स फैशन चैप्टर रनवे का आयोजन हुआ, जिसमें 48 मॉडल और 14 फैशन डिजायनर शामिल हुए। यह कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण के थीम पर आधारित था। विभिन्न राज्यों से डिजायनरों ने शादी के कलेक्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 4 May 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
फैशन रनवे में दिखे आठ राज्यों के परम्परागत परिधान

सतरंगी रोशनियों से जगमगाता फैशन का रैंप, मंत्रमुग्ध करती म्यूजिक की तेज धुनें और धुनों पर इठलाते हुए रैंप पर जलवे बिखेरती मॉडल्स। ताजनगरी में जलवा टाइम्स फैशन चैप्टर रनवे में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। मौका था फतेहाबाद रोड स्थित बैम्बू वुड रिसोर्ट पर जलवा ग्रुप और एक पहल संस्था के सहयोग से आयोजित फैशन रनवे का। शुरुआत समाजसेवी रिंकेश अग्रवाल, जॉन पॉल, शूरवीर चाहर, सचिन सोलंकी और आदर्श गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर की। आयोजक सचिन शुभ शर्मा ने बताया कि नारी सशक्तिकरण एवं बी स्ट्रॉग गर्ल थीम पर आयोजित हुए तीसरे फैशन रनवे में एक मंच पर आठ राज्यों से डिजायनर आये।

संस्था से जुड़े कपिल सिंघल ने बताया कि फैशन डिजायनरों ने शादी सहालग के कलेक्शन प्रदर्शित किए। 48 प्रोफेशनल मॉडल, 14 फैशन डिजाइनर और 8 मेकअप आर्टिस्ट शामिल हुए। ब्लैक डायमंड डांस ग्रुप ने लाजबाब प्रस्तुति दी। धन्यवाद हिमांशु जैन ने दिया। कार्यक्रम में प्रीती माहेश्वरी, राज गुप्ता, चेतन अग्रवाल, सचिन पचौरी, मिनी शर्मा, हितेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।