Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTrain Thief Arrested in Gwalior 10 Lakhs Worth Stolen Jewelry Recovered

कर्ज चुकाने को बीकॉम पास ने चुरा लिए 10 लाख के जेवर

Agra News - ग्वालियर के डबरा का एक बीकॉम पास आढ़तिया कर्ज चुकाने के लिए ट्रेनों में चोरी करने लगा। उसने आगरा से झांसी के बीच यात्रियों के बैग और पर्स चुराए। पिछले तीन महीनों में उसने एक दर्जन से अधिक चोरी की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 18 April 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
कर्ज चुकाने को बीकॉम पास ने चुरा लिए 10 लाख के जेवर

डबरा (ग्वालियर) का बीकॉम पास आढ़तिया व्यापार में घाटा उठाने के बाद कर्जदार बन गया। कर्ज चुकाने के लिए उसने ट्रेनों में चोरी करना शुरू कर दिया। युवक आगरा से झांसी के बीच रात के समय ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों के बैग, पर्स चोरी करने लगा। बीते तीन माह में उसने एक दर्जन से अधिक चोरी कीं। शुक्रवार को चोरी की तैयारी कर रहा आरोपी आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के पास से करीब 10 लाख रुपये कीमत के चोरी के आभूषण बरामद हुए हैं। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया कि कई महीनों से ट्रेन में चोरी की गई घटनाएं हुई थीं। घटनाओं के खुलासे के लिए जीआरपी निरंतर सक्रिय थी। शुक्रवार को टीम को सूचना मिली कि ट्रेनों में वारदात की फिराक में एक युवक आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 झांसी छोर पर खड़ा है। जीआरपी ने युवक को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रितेश अग्रवाल पुत्र दिनेश अग्रवाल निवासी महावीरपुरा, थाना डबरा जिला ग्वालियर बताया। आरोपी के कब्जे से सोने की एक चेन, सोने की एक मटरमाला, चांदी की एक जोड़ी पायल, सोने की दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र, हीरा जड़ित सोने का एक हार, हीरा जड़ित सोने के एक जोड़ी टॉप्स बरामद किए। बरामद आभूषणों की कीमत 10 लाख रुपये है। आरोपी के गिरफ्त में आने से जीआरपी ने चार मुकदमों का खुलासा भी कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें