Shooting Incident in Mohan Gali Three Injured After Altercation कासगंज में देर रात फायरिंग से दहशत, तीन लोग घायल, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsShooting Incident in Mohan Gali Three Injured After Altercation

कासगंज में देर रात फायरिंग से दहशत, तीन लोग घायल

Agra News - शहर कोतवाली क्षेत्र में मोहन गली कायस्थान में एक मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने लाइसेंसी राइफल और तमंचा से फायरिंग कर दी। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 24 April 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
कासगंज में देर रात फायरिंग से दहशत, तीन लोग घायल

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहन गली कायस्थान में बीती देर रात मामूली कहासुनी के बाद नामजद ने लाइसेंसी राइफल व तमंचा से फायरिंग कर दी। गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रेफर कर दिया गया। परिजनों ने घायलों को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है। घटना बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे की है। मोहन मोहन गली कायस्थान निवासी शौर्य चौहान पुत्र मनोज चौहान की यहीं के निवासी एक युवक से कहासुनी हो गई। आरोप है कि कहासुनी बढ़ने पर नामजद आरोपी लाइसेंसी राइफल व तमंचा लेकर निकल आया और उसने जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। अचानक की गई फायरिंग से मनोज कुमार के सीधे हाथ में गोली लगी, शौर्य की जांघ में छर्रे लगे हैं, जबकि हर्षित के सीधे हाथ में गोली लग गई और तीनों लोग लहूलुहान हो गए। जानकारी मिलते ही सीओ आंचल चौहान फोरेंसिक टीम व कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गईं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और पूरे मामले की जानकारी ली। जिला अस्पताल में तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिवारीजन घायलों को बेहतर उपचार के लिए आगरा लेकर चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।