कुएं में दो बच्चों संग गिरी मादा बिज्जू
Agra News - रविवार को नरहौली गांव में खेत में 30 फीट गहरे कुएं में एक मादा कबर बिज्जू और उसके दो बच्चे गिर गए। वन विभाग की टीम ने चार घंटे की मेहनत के बाद उन्हें सुरक्षित निकाला और प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया।...
रविवार को बाह के नरहौली गांव में खेत में निकले 30 फीट गहरे कुएं में दो बच्चों के साथ मादा कबर बिज्जू गिर गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 4 घंटे में रेस्क्यू किया। नरहौली गांव में बारिश के दिनों में खेत में निकले कुएं में रविवार को बाजरा की कटाई के दौरान कबर बिज्जू की आवाज सुनाई दी। झांक कर देखा तो कुएं में दो बच्चे और कबर बिज्जू दिखा। अधिवक्ता धर्मवीर सिंह, आनंद बिहारी की सूचना पर बाह वन विभाग की टीम को मौके पर पहुंची। टीम ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला और बीहड़ में छोड़ दिया। रेंजर अमित कुमार ने बताया कि मादा और उसके बच्चे को रेस्क्यू कर सुरक्षित प्राकृतिक आवास क्षेत्र में पहुंचाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।