शिक्षक ज्ञान नहीं आचरण की भी देता है शिक्षा
Agra News - आगरा में केंद्रीय हिंदी संस्थान के शिक्षक शिक्षा विभाग का सत्रांत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 2023-25 के शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र ने शिक्षकों के महत्व...

आगरा। केंद्रीय हिंदी संस्थान के अध्यापक शिक्षा विभाग के सत्रांत समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया। शैक्षिक सत्र 2023-25 के शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि आरएसएस के प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र ने कहा कि शिक्षक वह है जो केवल ज्ञान से नहीं सिखाता अपितु अपने आचरण से सिखाता है। शिक्षार्थी का ध्यान अपने मित्र, भाई और पुत्र के समान रखना चाहिए। शिक्षक राष्ट्र निर्माता है क्योंकि वह ऐसे विद्यार्थियों को तैयार करता है, जो राष्ट्र के उन्नयन में अपना योगदान दे सकते हैं। निदेशक प्रो. सुनील बाबुराव कुलकर्णी ने कहा कि यह सत्रांत समारोह हमारे निरंतर परिश्रम और साधना का अंतिम परिणाम है।
क्योंकि सभी एक संकल्प के साथ आये थे और संकलप के साथ जा रहे हैं। आज का दिन अनुभव की अभिव्यक्ति का दिन है। छात्र की तरह षिक्षक भी अपने अध्यापन कौषल और विधियों की सार्थकता को देखते है। विभागध्यक्ष प्रो. चंद्रकांत कोठे, डॉ. तस्मीना हुसैन मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।