Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़accused was harassing girl student for 4 years when she went to give her intermediate paper she was kidnapped

छात्रा को 4 साल से परेशान कर रहा था शोहदा, इंटर का पेपर देने गई तो कर लिया किडनैप

  • छात्रा इंटर का पेपर देने गई थी और तभी से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उधर छात्रा को ढूंढ-ढंढकर परेशान परिवारीजनों का बुरा हाल है। वे पुलिस से इस मामले में जल्‍दी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, हिन्‍दुस्‍तानTue, 4 March 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on
छात्रा को 4 साल से परेशान कर रहा था शोहदा, इंटर का पेपर देने गई तो कर लिया किडनैप

Girl Student Kidnapped: यूपी के मैनपुरी में एक शोहदा छात्रा को पिछले तीन-चार से परेशान कर रहा था। छात्रा के परिवारवालों का आरोप है कि अब उसने छात्रा को किडनैप कर लिया है। छात्रा इंटर का पेपर देने गई थी और तभी से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उधर छात्रा को ढूंढ-ढंढकर परेशान परिवारीजनों का बुरा हाल है। वे पुलिस से इस मामले में जल्‍दी और सख्‍त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

मामला मैनपुरी के औछा थाना क्षेत्र का है। इस क्षेत्र के एक गाव से इंटर की परीक्षा देने गई छात्रा को अगवा कर लिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर थाने पहुंचे पिता ने तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छात्रा को अगवा करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी तीन चार साल से छात्रा को परेशान कर रहा था। छात्रा को अगवा किए जाने से परिजनों का बुरा हाल है। वे हर जगह छात्रा का पता लगाने की कोशिश कर रह हैं लेकिन अभी तक उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें:यूपी के इस शहर में 40 हजार नए मकानों पर लगेगा टैक्‍स, अप्रैल में मिल सकता है बिल

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने सोमवार की शाम पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री कक्षा 12 की छात्रा है। वह तीन फरवरी को इंटर का पेपर देने स्कूल गई थी। लेकिन वापस नहीं आई। इससे पहले 28 फरवरी को आरोपी ने उसे बाजार में रोक लिया था और बात न करने पर देख लेने की धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें:परीक्षा देने जा रहीं छात्राओं की बोलेरो पलटी, 3 की मौत; 11 घायल

घटना की तहरीर पर पुलिस ने आकाश पुत्र राजकिशोर निवासी ज्योति गुड़िया के खिलाफ छात्रा को अगवा करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि अगवा की गई छात्रा की तलाश के लिए दो टीमें लगाई गई है। जल्द उसे बरामद किया जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें