यूपी के इस शहर में 40 हजार नए मकानों पर लगेगा टैक्स, अप्रैल में मिल सकता है बिल
- प्रयागराज के 40 हजार भवनस्वामियों को अप्रैल या मई से बिल भेजा जाएगा। गृहकर के दायरे में शामिल किए गए अधिकतर घर ग्रामीण क्षेत्र के हैं। अब तक ये घर, कर के दायरे से बाहर थे। लेकिन उन्हें अब हर साल गृहकर चुकाना होगा। नगर निगम ने पिछले साल ही 40 हजार मकानों को नोटिस भेजा था।

House Tax: अब तक ग्रामीण क्षेत्र में रहे संगमनगरी के विस्तारित क्षेत्र के 40 हजार मकान अगले वित्तीय वर्ष से गृहकर के दायरे में आ जाएंगे। प्रयागराज नगर निगम विस्तारित क्षेत्र के झूंसी, नैनी, फाफामऊ, झलवा, बमरौली क्षेत्र के चिह्नित मकानों को गृहकर का बिल भेजने की तैयारी कर रहा है। 40 हजार भवनस्वामियों को अप्रैल या मई से बिल भेजा जाएगा। गृहकर के दायरे में शामिल किए गए अधिकतर घर ग्रामीण क्षेत्र के हैं। अब तक ये घर, कर के दायरे से बाहर थे। लेकिन अब उन्हें हर साल गृहकर चुकाना होगा।
नगर निगम ने जिन क्षेत्रों के घरों को गृहकर के दायरे में शामिल करने की तैयारी की है, वहां शहर की तरह विकास नहीं हुआ है। नगर निगम ने पिछले साल ही 40 हजार मकानों को नोटिस भेजा और गृहकर की वसूली की तैयारी शुरू कर दी थी। नोटिस मिलने के बाद भवनस्वामियों ने उनका क्षेत्र पूर्ण विकसित नहीं होने का मुद्दा उठा दिया। इस विरोध के बाद नगर निगम ने कर्मचारियों से गृहकर के दायरे वाले क्षेत्रों का सर्वे कराया। सर्वे में अर्द्धविकसित क्षेत्र होने की बात सामने आई।
इसके बाद नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 40 हजार नए भवनों से गृहकर की वसूली को स्थगित कर दिया। वित्तीय वर्ष 2025-26 से नगर निगम गृहकर की वसूली शुरू करेगा। अप्रैल-मई 2025 में शहरी सीमा विस्तार का पांच साल पूरा हो रहा है। नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि शहरी सीमा में शामिल होने के पांच साल पूरे होने के बाद नए क्षेत्र के भवनों से गृहकर लिया जा सकता है।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के मुताबिक विस्तारित क्षेत्र का विकास तेजी से किया जा रहा है। नगर निगम ने विस्तारित क्षेत्र में प्रयागराज विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद की आवासीय योजना और बाजारों से गृहकर लेना शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।