Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़accident in maharajganj bolero of girl students going for examination overturned death injured

महराजगंज में एक्‍सीडेंट: परीक्षा देने जा रहीं छात्राओं की बोलेरो पलटी, 3 की मौत; 11 घायल

  • इस हादसे में बोलेरो में सवार 3 छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 11 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। ये छात्राएं हाईस्कूल की परीक्षा देने सेंटर पर जा रही थीं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस घटना से चीख-पुकार मच गई।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 09:02 AM
share Share
Follow Us on
महराजगंज में एक्‍सीडेंट: परीक्षा देने जा रहीं छात्राओं की बोलेरो पलटी, 3 की मौत; 11 घायल

Accident in Maharajganj: यूपी के महराजगंज के धानी-फरेंदा हाईवे पर स्थित सिकंदराजीतपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह पहिया फटने से बोलेरो कई बार लुढ़कते हुए पलट गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 11 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। ये छात्राएं हाईस्कूल की परीक्षा देने सेंटर पर जा रही थीं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस घटना से चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बदहवास होकर अस्पताल पहुंचना शुरू कर दिए।

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के समरधीरा, विशुनपुर, करमहा बुजुर्ग, करमहा गांव की छात्राएं यूपी बोर्ड हाई स्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा देने बोलेरो से महेश राम अशोक कुमार कन्या इंटर कॉलेज धानी बाजार केंद्र पर सुबह की पाली में आ रही थी। सिंदरजीतपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे बोलेरो का पहिया फट गया।

ये भी पढ़ें:यूपी के इस शहर में 40 हजार नए मकानों पर लगेगा टैक्‍स, अप्रैल में मिल सकता है बिल

इससे बोलेरो अनियंत्रित होकर कई बार लुढ़कते हुए दूर जाकर पलट गई। इस घटना में चांदनी पटेल, गायत्री गौड़, प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य छात्राएं घायल हो गई। धानी सीएचसी से घायल छात्राओं में छह की हालत गंभीर देख उन्हें सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:कहां है TCS मैनेजर मानव शर्मा की पत्‍नी निकिता? सुसाइड वीडियो देखते ही ये किया

क्‍या बोली पुलिस

धानी के चौकी प्रभारी नवनीत नागर ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। चालक की हालत भी गंभीर है। बोलेरो में चालक के अलावा 14 छात्राएं सवार थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें