Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़219 madrasas were found to be running only on paper in Azamgarh case registered

यूपी में शिक्षा के नाम पर बड़ा खेल, आजमगढ़ में सिर्फ कागजों पर चलते पाये गए 219 मदरसे, मुकदमा दर्ज

  • यूपी में शिक्षा के नाम पर धोखाधड़ी का नया मामला सामने आया है। अकेले आजमगढ़ जिले में 218 मदरसे सिर्फ कागजों पर चलते पाए गए। ईओडब्ल्यू के इस खुलासे के बाद जिले के कई थानों में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Pawan Kumar Sharma भाषा, आजमगढ़Sun, 16 March 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में शिक्षा के नाम पर बड़ा खेल, आजमगढ़ में सिर्फ कागजों पर चलते पाये गए 219 मदरसे, मुकदमा दर्ज

यूपी में शिक्षा के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आजमगढ़ जिले में जांच के दौरान 219 मदरसे कागजों पर चलते पाए गए। जिसके बाद विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने रविवार को बताया कि आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की जांच में पता चला था कि 219 मदरसे सिर्फ कागजों पर चल रहे थे और उनका कोई अस्तित्व नहीं है।

ईओडब्ल्यू की शिकायत के बाद जिले के 22 थानों में कुल 219 मदरसा संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी तथा अन्य कई आरोपों में मामले दर्ज किए गए हैं। एसपी ने बताया कि मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन डेटा एंट्री के दौरान पाई गई विसंगतियों के आधार पर की गई जांच में शुरू में अनियमितताओं वाले 313 मदरसों की पहचान की गई थी। सरकार से साल 2017 में की गई शिकायत के बाद हुई एसआईटी जांच में यह भी पता चला कि इनमें से 219 मदरसे पूरी तरह से अस्तित्वहीन हैं।

ये भी पढ़ें:यूपी 112 पर लोगों का बढ़ा भरोसा, होली पर आई 1 लाख से अधिक कॉल
ये भी पढ़ें:IIMT में छात्रों ने पढ़ी नमाज, हिंदू संगठनों के विरोध के बाद केस दर्ज
ये भी पढ़ें:गोडसे से बेहतर था औरंगजेब, अबू आजमी के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने की तारीफ

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की जांच ईओडब्ल्यू के माध्यम से की गई थी। इसमें पाया गया कि इन मदरसों के प्रबंधन ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न मदों में सरकारी धन प्राप्त किया था। ईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर कुंवर ब्रह्म प्रकाश सिंह की शिकायत पर पहली प्राथमिकी बीते छह फरवरी को कंधरापुर थाने में दर्ज की गई थी। इसके बाद शहर कोतवाली, सिधारी, रानी की सराय, मुबारकपुर और निजामाबाद समेत कुल 22 थानों में मामले दर्ज किए गए।

एसपी ने इस मामले में बताया कि मामलों की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जिन मदरसा संचालकों ने जाली दस्तावेजों के जरिये सरकारी धन हासिल किया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें