दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली की एक सीट पर जेडीयू चुनाव लड़ रही है और बाकी सीटों पर एनडीए के सहयोगियों के लिए प्रचार करेगी। स्टार कैंपनर्स में सीएम नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, ललन सिंह समेत 20 लोगों के नाम शामिल हैं।
मंगनी लाल मंडल पूर्व में ये राजद में रह चुके हैं। राजद ने इन्हें राज्य सभा भी भेजा था। वर्तमान में जदयू के वरिष्ठ सदस्य बताए जाते हैं। पार्टी में उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया इनके जदयू छोड़कर राजद में जाने से एक बड़े तबके को का प्रभावित होना तय माना जा रहा है।
बता दें कि मीसा से पहले लालू प्रसाद यादव भी कह चुके हैं कि अगर नीतीश कुमार साथ आएंगे तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है। हालांकि, तेजस्वी कई मौकों पर कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं।
मीडिया से बातचीत में मंगलवार को तेजस्वी यादव ने कहा कि अब कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है और अब सीधे चुनाव होगा। तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'कोई भी अगर कुछ सोच रहा है कि कुछ होने जा रहा है तो अब एकदम नहीं होने जा रहा है।
लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव से नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुला रखने को लेकर सवाल पूछा गया तब तेज प्रताप यादव ने साफ कहा, ‘नीतीश जी को आने का कोई इनविटेशन देने का हमको मन नहीं है और ना हम नीतीश जी को 10 नंबर में इंट्री करने देंगे।’
RJD के एक्स पर लिखा गया है, ‘पूछता है बिहार, क्या 𝟐𝟎 साल काफी नहीं थे, हर बिहारी के सिर पर छत देने के लिए? 𝟔𝟑 हजार से ज़्यादा लोग बिना घर के हैं। 𝟏 करोड़ 𝟏𝟐 लाख से ज़्यादा लोग खपरैल और झोपड़ियों में जीवन जी रहे हैं।’
तेजस्वी यादव ने कहा कि डीजीपी अपने मन से किसी एसपी को कहीं ले जा सकते हैं क्या? भले ही लोग कहते हैं कि नीतीश कुमार यानी NK सीएम हैं लेकिन हम कहते हैं कि सुपर सीएम DK हैं। इसपर फिर पत्रकार ने पूछा कि DK कौन हैं? तब तेजस्वी ने कहा कि DK, बॉस हैं।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जब यह कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हो गए हैं तब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कुछ ही दिनों बाद नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर भी देकर राज्य के सियासी तापमान को और भी बढ़ा दिया।
जदयू की तरफ से जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें कहा गया है, ‘वर्ष 1990 और 2000 के बीच बिहार में अपहरण की घटनाएं रोज की बात हो गई थीं। लोगों को सरेआम अगवा किया जाता था और रिहाई के बदले लाखों रुपये की फिरौती मांगी जाती थी।
इस कार्टून को शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है। विज्ञापनों के माध्यम से सैंकड़ों करोड़ झूठे प्रचार में फूंक रहे हैं।’
अब तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा है जो पद का लोभी है वो रोएगा। 'बिहार तक' से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘जब महुआ की जनता या कही भी बिहार की जनता अपने नेता की डिमांड करती है तो नेता जाते हैं। लेकिन अभी तक ऐसी बात नहीं की है उन्होंने।’
राजद चीफ लालू यादव के महागठबंधन में नीतीश कुमार की वापसी वाले ऑफर पर केंद्रीय मंत्री और मुंगेर सांसद ललन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होने कहा कि वो क्या बोलते हैं, क्या नहीं बोलते हैं, ये लालू जी से पूछिए।
राजद अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने जदयू के अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार को वापस महागठबंधन के साथ आने का ऑफर देकर कोहरे भरे मौसम में काफी गर्माहट ला दी है।
तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी में कहा कि नीतीश कुमार अब रिटायर हो चुके हैं, उनके लिए दरवाजे पूरी तरह बंद हैं। आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र द्वारा नीतीश को ऑफर दिए जाने को तेजस्वी ने व्यक्तिगत बयान बताकर उससे किनारा कर दिया।
बिहार में जेडीयू और आरजेडी की अटकलों के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि अब नीतीश कुमार के साथ आने का मतलब अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने के बराबर है। वो थक चुके हैं। अब उनकी ऐसी स्थिति नहीं रह गई है, कि वो बिहार चला सकें।
हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित बिहार भाजपा कमेटी की दो दिवसीय बैठक में सीएम फेस के तौर पर नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगी है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने स्पष्ट किया कि बिहार में विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि ख्यमंत्री अब थक गए है। वे कुछ नहीं बोलते है। विधानसभा सत्र में भी सीएम कुछ नहीं बोले। कटिहार में संवाद कार्यक्रम में पहुंचे तेजस्वी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार के खोखले दावों से बिहार के लोग त्रस्त हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा का आगाज करेंगे। जिसका पहला चरण 23 से 28 दिसंबर तक का होगा। यात्रा का आगाज पश्चिमी चंपारण से होगा। इसके बाद पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और वैशाली तक जाएगी।
जदयू नेता शैफी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को हम महिलाओं से क्षमा मांगनी चाहिए। वो खुद सात बेटे-बेटियों के पिता हैं और उसके बाद भी उन्होंने महिलाओं का अपमान किया है। उन्हें इसके लिए क्षमा मांगनी चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के नेता और बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को मानसिक रोगी बताते हुए कोइलवर के पागलखाने में इलाज कराने कहा है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा पर अमर्यादित बयान दिया है।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महिला संवाद कार्यक्रम के जरिए 15वीं यात्रा पर निकल रहे नीतीश कुमार को मानदेय बढ़ाने और स्थायी कर्मचारी का दर्जा देने जैसी मांगों को लेकर जीविका दीदियों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ से इशारा करने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सदन के बाहर कहा कि बुझे वाला बुझता। भोजपुरी में कही गई इस बात का मतलब है- समझने वाला समझ गया।
Bihar Vidhansabha: इस तरह से विधानसभा पहुंचने वाले राजद विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में जहरीली शराब से मौत हो रही है। सुशासन को कुछ नहीं दिख रहा है। मै सुशासन हूँ, अंधा हो गया हूँ। मुझे कुछ नहीं दिख रहा है
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के मुसलमान वोटरों पर बयान पर विवाद के बीच जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी को जदयू का महासचिव बना दिया है। ललन सिंह ने कहा था कि मुस्लिम जेडीयू को वोट नहीं देते हैं।
बिहार की बेलागंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जेडीयू की मनोरमा देवी ने आरजेडी के विश्वनाथ सिंह को बड़े अंतर से हराया। जेडीयू ने सुरेंद्र यादव का 34 साल पुराना किला ढहा दिया। इसकी चर्चा पूरे बिहार में हो रही है।
Bihar Assembly Election 2025: प्रत्येक टीम में पार्टी के नौ-नौ नेताओं को शामिल किया गया है। पार्टी के इस कार्यक्रम की बाबत शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सम्मेलन की शुरुआत 24 नवंबर से होगी।
नीरज कुमार ने कहा है कि वह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की कानूनी नोटिस का भी जवाब देंगे। उन्होंने रविवार को मीडिया से कहा कि मुझे कोई चिंता नहीं है। मैं अगर गलत होऊंगा तो विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार हूं।
जदयू एमएलसी नीरज कुमार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। दरअसल नीरज कुमार ने तेजस्वी पर सैलरी घोटाले क आरोप लगाया था। कहा था कि जब वो नेता प्रतिपक्ष रहते हैं, तो आमदनी कम हो जाती है, और जब सिर्फ विधायक रहते हैं, तो कमाई बढ़ जाती है।
शराबबंदी पर निशाना साध रही आरजेडी पर जेडीयू ने पलटवार किया है। जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव शराबबंदी के खिलाफ बोलते हैं तो उन्हें आगामी चुनाव में नुकसान झेलना पड़ सकता है।