श्रद्धालु पहली जनवरी हर्षण और व्याघात योग में मनाएंगे। ये योग बहुत ही शुभ माने जाते हैं और सभी राशियों के लिए ये योग बहुत खास रहेंगे। ये योग सभी राशियों को अच्छे परिणाम देंगे। आइए जानें नए साल के पहले दिन क्या करना चाहिए।
कन्या राशि से संबंधित हस्त नक्षत्र वैदिक ज्योतिष के 27 नक्षत्रों में से 13वां नक्षत्र है। इस राशि का स्वामी बुध है। इस नक्षत्र में जन्म लेनेवाले लोग संवेदनशील, रचनात्मक और भावनात्मक होते हैं।