Hindi Newsधर्म न्यूज़How are people born in Hasta Nakshatra Hasta Nakshatra zodiac sign is Virgo and Mercury is its lord

हस्त नक्षत्र में जन्में लोग कैसे होते हैं, ज्योतिर्विद से जानें, हस्त नक्षत्र की कन्या है राशि और बुध हैं स्वामी

कन्या राशि से संबंधित हस्त नक्षत्र वैदिक ज्योतिष के 27 नक्षत्रों में से 13वां नक्षत्र है। इस राशि का स्वामी बुध है। इस नक्षत्र में जन्म लेनेवाले लोग संवेदनशील, रचनात्मक और भावनात्मक होते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, डॉ संजीव कुमार शर्माTue, 19 Nov 2024 05:49 AM
share Share
Follow Us on

कन्या राशि से संबंधित हस्त नक्षत्र वैदिक ज्योतिष के 27 नक्षत्रों में से 13वां नक्षत्र है। इस राशि का स्वामी बुध है। इस नक्षत्र में जन्म लेनेवाले लोग संवेदनशील, रचनात्मक और भावनात्मक होते हैं। चंद्रमा का प्रभाव इन लोगों में अनुकूलनशीलता, सहानुभूति और दूसरों के साथ जुड़ने की क्षमता लाता है। इस नक्षत्र में जन्मे लोग विद्वान और विचार शक्ति से अभिभूत करनेवाले होते हैं। चंद्र-शुक्र की युतिवाले लोग सौंदर्य प्रेमी कलाकार गायन-वादन के शौकीन और रसिक स्वभाववाले होते हैं। चंद्र-मंगल से दृष्टि संबंध बना हो तो ऐसे लोग धनी होते हैं।

ऐसे जातक उद्यमी, कार्यशील, व्यापारी, वेदों के ज्ञाता, मौलिक कार्य करनेवाले होते हैं। यदि चंद्र और बुध की कुंडली में स्थिति खराब है तो ऐसा इनसान दैनिक कार्यों में उलझा रहेगा।

पुरुषों का स्वास्थ्य ऐसा जातक जीवनभर सर्दी-खांसी जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित रह सकता है।

महिलाओं का स्वास्थ्य प्राय स्वास्थ्य अच्छा रहता है। लेकिन छोटी-मोटी बीमारी हमेशा रहती है। वेरीकोज और अस्थमा जैसी समस्याएं हो सकती हैं। हस्त नक्षत्र के चार चरणों के अलग-अलग प्रभाव होते हैं।

प्रथम चरण पहला चरण मेष नवांश में आता है। इस पर मंगल का शासन होता है। इस नक्षत्र में जन्म लेनेवाले जातक बुद्धिमान लेकिन बातचीत में आक्रामक होते हैं। इन्हें सावधानी से चलना चाहिए क्योंकि ये दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।

द्वितीय चरण दूसरा चरण वृष नवांश में पड़ता है और शुक्र द्वारा शासित होता है। ऐसे जातक भौतिकवादी होते हैं। यह लोग ललित कला में रुचि रखते हैं।

तृतीय चरण यह बुध द्वारा शासित मिथुन नवांश में आता है। इस चरण में जन्म लेनेवाले जातक वाणी के मामले में अच्छे होते हैं। इसके अलावा ये जातक बहस करना पसंद करते हैं।

चतुर्थ चरण यह चरण चंद्रमा द्वारा शासित नवांश में आता है। इस चरण में जन्म लेनेवाले जातक मानसिक रूप से भटकनेवाले होते हैं। इनका झुकाव पारिवारिक मामलों की ओर अधिक रहता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें