New Year 2025: नए साल के पहले दिन है यह खास नक्षत्र और योग, जानें नए साल के पहले दिन क्या करें
श्रद्धालु पहली जनवरी हर्षण और व्याघात योग में मनाएंगे। ये योग बहुत ही शुभ माने जाते हैं और सभी राशियों के लिए ये योग बहुत खास रहेंगे। ये योग सभी राशियों को अच्छे परिणाम देंगे। आइए जानें नए साल के पहले दिन क्या करना चाहिए।
नए साल का पहला दिन हिन्दू माह के पौष के शुक्ल पक्ष का द्वितीया तिथि पड़ रहा है। यह दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में होने के कारण बेहद शुभ माना जा रहा है। श्रद्धालु पहली जनवरी हर्षण और व्याघात योग में मनाएंगे। ये योग बहुत ही शुभ माने जाते हैं और सभी राशियों के लिए ये योग बहुत खास रहेंगे। ये योग सभी राशियों को अच्छे परिणाम देंगे। आइए जानें नए साल के पहले दिन क्या करना चाहिए।
सभी राशियों के जातकों के लिए शुभकारक होगा ज्योतिषशास्त्रित्त्यों के अनुसार यह नक्षत्र और योग शुभ होने के कारण साल मंगलकारी होगा। नए साल में एक बात और खास होगा। यह वर्ष बुधवार से शुरू होगा और बुधवार के दिन ही समाप्त होगा। पं. शंभूनाथ झा बताते हैं कि यह वर्ष सभी राशियों के जातकों के लिए शुभकारक होगा। इस वर्ष में सभी के आगे बढ़ने और कल्याण प्राप्त करने के पर्याप्त संयोग मिल रहा है। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि नए साल की शुरुआत भगवान की पूजा के साथ करना श्रेयस्कर होगा। नए साल के पहले दिन भगवान गणेश की पूजा के बाद भगवान विष्णु, भगवान शिव और शक्ति की पूजा-अर्चना करना चाहिए। मंदिर में दर्शन के अलावा दान-पुण्य करने से भी आपको नए वर्ष में अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी।
मंदिर के अलावा घर पर हवन आदि करना बेहद शुभ साबित होगा
मंदिर के अलावा घर पर हवन आदि करना बेहद शुभ साबित होगा। ज्योतिषियों के अनुसार नए वर्ष में कई ग्रहों की राशि में परिवर्तन का भी असर लोगों पर सकारात्मक पड़ेगा। जनवरी महीने में सूर्य और शुक्र जैसे ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करने वाले है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।