Hindi Newsधर्म न्यूज़New Year 2025: special Nakshatra and Yoga know what to do on the first day

New Year 2025: नए साल के पहले दिन है यह खास नक्षत्र और योग, जानें नए साल के पहले दिन क्या करें

श्रद्धालु पहली जनवरी हर्षण और व्याघात योग में मनाएंगे। ये योग बहुत ही शुभ माने जाते हैं और सभी राशियों के लिए ये योग बहुत खास रहेंगे। ये योग सभी राशियों को अच्छे परिणाम देंगे। आइए जानें नए साल के पहले दिन क्या करना चाहिए।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, प्रधान संवाददाता।Wed, 1 Jan 2025 06:50 AM
share Share
Follow Us on

नए साल का पहला दिन हिन्दू माह के पौष के शुक्ल पक्ष का द्वितीया तिथि पड़ रहा है। यह दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में होने के कारण बेहद शुभ माना जा रहा है। श्रद्धालु पहली जनवरी हर्षण और व्याघात योग में मनाएंगे। ये योग बहुत ही शुभ माने जाते हैं और सभी राशियों के लिए ये योग बहुत खास रहेंगे। ये योग सभी राशियों को अच्छे परिणाम देंगे। आइए जानें नए साल के पहले दिन क्या करना चाहिए।

सभी राशियों के जातकों के लिए शुभकारक होगा ज्योतिषशास्त्रित्त्यों के अनुसार यह नक्षत्र और योग शुभ होने के कारण साल मंगलकारी होगा। नए साल में एक बात और खास होगा। यह वर्ष बुधवार से शुरू होगा और बुधवार के दिन ही समाप्त होगा। पं. शंभूनाथ झा बताते हैं कि यह वर्ष सभी राशियों के जातकों के लिए शुभकारक होगा। इस वर्ष में सभी के आगे बढ़ने और कल्याण प्राप्त करने के पर्याप्त संयोग मिल रहा है। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि नए साल की शुरुआत भगवान की पूजा के साथ करना श्रेयस्कर होगा। नए साल के पहले दिन भगवान गणेश की पूजा के बाद भगवान विष्णु, भगवान शिव और शक्ति की पूजा-अर्चना करना चाहिए। मंदिर में दर्शन के अलावा दान-पुण्य करने से भी आपको नए वर्ष में अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:तुला राशिफल 2025: तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल 2025?
ये भी पढ़ें:वृश्चिक राशिफल 2025: वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल 2025?
ये भी पढ़ें:कुंभ राशिफल 2025: कुंभ राशि वालों के लिए नया साल 2025 कैसा रहेगा

मंदिर के अलावा घर पर हवन आदि करना बेहद शुभ साबित होगा

मंदिर के अलावा घर पर हवन आदि करना बेहद शुभ साबित होगा। ज्योतिषियों के अनुसार नए वर्ष में कई ग्रहों की राशि में परिवर्तन का भी असर लोगों पर सकारात्मक पड़ेगा। जनवरी महीने में सूर्य और शुक्र जैसे ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करने वाले है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें