प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर और तमाम दिग्गजों ने गुकेश डी को दी बधाई, बोले- आपने युवाओं को बड़े सपने…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, नीरज चोपड़ा, हार्दिक पांड्या समेत तमाम दिग्गजों ने गुकेश डी को बधाई दी है। वे भारत के दूसरे और दुनिया के सबसे युवा चेस वर्ल्ड चैंपियन बने हैं।
छोटी सी उम्र में बड़ा कीर्तिमान रचने वाले गुकेश डी को हर कोई बधाई दे रहा है। गुकेश डी दुनिया के सबसे कम उम्र के चेस वर्ल्ड चैंपियन बने हैं। भारत के लिए इस खिताब को जीतने वाले वे महज दूसरे ही शख्स हैं। ऐसे में उनको बधाई मिलनी ही थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इस युवा की तारीफ की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि उनकी जीत ने ना केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज कर दिया है, बल्कि लाखों युवा दिमागों को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित भी किया है। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि आपने अनंत संभावनाओं की एक दुनिया खोल दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुकेश डी के विश्व चैंपियन बनने पर लिखा, "ऐतिहासिक और अनुकरणीय! गुकेश डी को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई। यह उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अटूट दृढ़ संकल्प का परिणाम है। उनकी जीत ने ना केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज किया है, बल्कि लाखों युवा दिमागों को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।" गुकेश डी को पीएम मोदी ने टैग भी किया है।
वहीं, सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर गुकेश डी की जीत वाली तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "64 स्क्वायर्स के खेल में, आपने अनंत संभावनाओं की दुनिया खोल दी है। बधाई हो, गुकेश डी, सिर्फ 18 साल की उम्र में 18वें विश्व चैंपियन बनने पर! विशी (विश्वनाथन आनंद) के नक्शेकदम पर चलते हुए, अब आप भारतीय शतरंज के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी का मार्गदर्शन कर रहे हैं।"
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी गुकेश डी को बधाई दी और लिखा, "बधाई हो गुकेश! क्या स्टार हो तुम!" दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने लिखा, "बधाई हो, गुकेश! दुनिया में सबसे बेहतरीन और ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति। भारत को आप पर गर्व है!"
गुकेश डी ने महज 18 साल की उम्र में विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। उनसे पहले रूस के गैरी कास्पारोव ने ये खिताब अपने नाम किया था। कास्पारोव जब चेस की दुनिया में वर्ल्ड चैंपियन बने थे तो उनकी उम्र उस समय 22 साल 6 महीने और 27 दिन थी, लेकिन गुकेश डी अभी 19 साल के भी अगले साल मई में होंगे। 1985 में कास्पारोव चैंपियन बने थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।