Hindi Newsखेल न्यूज़Frances Tiafoe got fined more than 1 cr rs for his outburst towards the umpire in Shanghai

अंपायर को गाली देने पर टेनिस खिलाड़ी पर लगा 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना

टेनिस खिलाड़ी फ्रांसिस टियाफो पर 1 करोड़ से ज्यादा रुपये का फाइन लगाया गया है, क्योंकि उन्होंने हार के बाद चेयर अंपायर को गाली दी थी। यह घटना पिछले महीने की है, हालांकि वह बैन से बच गए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 03:39 PM
share Share

यूएस ओपन के सेमीफाइनल मैच में खेले वाले अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी फ्रांसिस टियाओ पर 1,20,000 अमेरिकी डॉलर ( करीब 1.1 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया है। पिछले महीने शंघाई मास्टर्स के दौरान टियाफो मैच हारने के बाद चेयर अंपायर को गाली देते नजर आए थे, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। टियाफो के लिए यहां थोड़ी राहत की बात बस इतनी है कि वह बैन से बच गए हैं। एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी) ने गुरुवार को टियाफो को यह सजा सुनाई।

एटीपी की गवर्निंग बॉडी ने टियाफो पर 1,20,000 डॉलर का जुर्माना लगाने का फैसला लिया है।शंघाई में तीसरे दौर में 61वीं रैंकिंग वाले रोमन साफिउलिन से हारने के बाद टियाफो ने मैच अधिकारी जिम्मी पिनोरगोट को गाली दी थी। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांग ली थी।

इस फाइन को दो हिस्सों में दिया गया है, 60,000 उनके गाली देने के लिए फाइन लगाया गया है, जबकि बाकी 60,000 डॉलर उन पर आक्रामक रवैये के कारण फाइन लगाया गया है। इतने बड़े फाइन लगाने के बाद एटीपी ने यह भी कनफर्म किया है कि उन पर कोई बैन नहीं लगाया जाएगा और वह आने वाले टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले पाएंगे। 

शंघाई में हुई घटना के बाद टियाफो ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए लिखा था, ‘मैं ऐसा नहीं हूं और मैं इस तरह से लोगों को ट्रीट नहीं करता हूं। मैं गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाया और इस तरह से मेरी निराशा निकली थी। मैंने इस परिस्थिति पर जिस तरह से रिऐक्ट किया उसको लेकर मैं खुद से बहुत निराश हूं।’

26 साल के टियाफो 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में, 2023 फ्रेंच ओपन के तीसरे राउंड में, 2022 विंबल्डन के चौथे राउंड में जबकि 2022, 2024 यूएस ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं। इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक 2020 में वह दूसरे राउंड तक पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें