रेप के दोषी आसाराम को मिली अंतरिम जमानत, तो आरोग्य केंद्र के बाहर नाचने-गाने लगे अनुयायी
- रेप की सजा काट रहे कथित संत आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है। इससे उनके अनुयायियों में खुशी की लहर दौड़ गई। जोधपुर के आरोग्य केंद्र के बाहर लोग नाचते-गाते पाए गए।
रेप की सजा काट रहे कथित संत आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट ने 31 मार्च 2025 तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। अदालत ने उन्हें बाहर रहकर अपना इलाज करवाने के लिए यह सहूलियत दी है। इधर जमानत की खबर पता चलते ही उनके अनुयायियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके अनुयायी जोधपुर के उसी आरोग्य केंद्र के बाहर नाचते-गाते पाए गए, जहां आसाराम भती हैं।
मंगलवार को जस्टिस दिनेश मेहता और जस्टिस विनीत कुमार माथुर ने कहा कि आसाराम 31 मार्च तक जेल से बाहर रहकर अपना इलाज करवा सकते हैं। हालांकि कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस बीच उन्हें अपने अनुयायियों से मिलने की अनुमति नहीं होगी। ना ही आसाराम मीडिया से बातचीत करेंगे। इस खबर के सामने आते ही उनके समर्थक और चाहने वाले झूमने लगे। सोशल मीडिया पर फैल रही वीडियो में लोग खुशी मनाते दिखाई दे रहे हैं। वो नाच रहे हैं और गा भी रहे हैं। वहीं एक वीडियो में संत आसाराम अस्पताल की खिड़की से झांककर अपने अनुयायियों का अविवादन भी करते हुए दिखाई पड़ते हैं।
86 साल के आसाराम गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसमें दिल से जुड़ी बीमारी भी शामिल है। कोर्ट ने आसाराम को 24 घंटे पुलिस की निगरानी में रखते हुए इलाज कराने का आदेश जारी किया है। साथ ही मीडिया में किसी भी तरह की बयानबाजी करने से पूरी तरह मना किया गया है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत शर्तों के आधार पर ही राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को अंतरिम जमानत दी है।
आसाराम उम्रकैद की सजा काट रहा है। कथित संत नाबालिग से बलात्कार का दोषी है। इसके लिए साल 2018 में पॉक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वहीं गुजरात की महिला द्वारा लगाए गए बलात्कार के आरोप में साल 2023 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।