Hindi Newsराजस्थान न्यूज़When rape convict Asaram got interim bail, his followers started dancing and singing outside the health centre

रेप के दोषी आसाराम को मिली अंतरिम जमानत, तो आरोग्य केंद्र के बाहर नाचने-गाने लगे अनुयायी

  • रेप की सजा काट रहे कथित संत आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है। इससे उनके अनुयायियों में खुशी की लहर दौड़ गई। जोधपुर के आरोग्य केंद्र के बाहर लोग नाचते-गाते पाए गए।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जोधपुरTue, 14 Jan 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on

रेप की सजा काट रहे कथित संत आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट ने 31 मार्च 2025 तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। अदालत ने उन्हें बाहर रहकर अपना इलाज करवाने के लिए यह सहूलियत दी है। इधर जमानत की खबर पता चलते ही उनके अनुयायियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके अनुयायी जोधपुर के उसी आरोग्य केंद्र के बाहर नाचते-गाते पाए गए, जहां आसाराम भती हैं।

मंगलवार को जस्टिस दिनेश मेहता और जस्टिस विनीत कुमार माथुर ने कहा कि आसाराम 31 मार्च तक जेल से बाहर रहकर अपना इलाज करवा सकते हैं। हालांकि कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस बीच उन्हें अपने अनुयायियों से मिलने की अनुमति नहीं होगी। ना ही आसाराम मीडिया से बातचीत करेंगे। इस खबर के सामने आते ही उनके समर्थक और चाहने वाले झूमने लगे। सोशल मीडिया पर फैल रही वीडियो में लोग खुशी मनाते दिखाई दे रहे हैं। वो नाच रहे हैं और गा भी रहे हैं। वहीं एक वीडियो में संत आसाराम अस्पताल की खिड़की से झांककर अपने अनुयायियों का अविवादन भी करते हुए दिखाई पड़ते हैं।

ये भी पढ़ें:आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत, राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत

86 साल के आसाराम गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसमें दिल से जुड़ी बीमारी भी शामिल है। कोर्ट ने आसाराम को 24 घंटे पुलिस की निगरानी में रखते हुए इलाज कराने का आदेश जारी किया है। साथ ही मीडिया में किसी भी तरह की बयानबाजी करने से पूरी तरह मना किया गया है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत शर्तों के आधार पर ही राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को अंतरिम जमानत दी है।

आसाराम उम्रकैद की सजा काट रहा है। कथित संत नाबालिग से बलात्कार का दोषी है। इसके लिए साल 2018 में पॉक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वहीं गुजरात की महिला द्वारा लगाए गए बलात्कार के आरोप में साल 2023 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

ये भी पढ़ें:आसाराम की मुश्किलें बढ़ेंगी, दबोचा गया यौन शोषण मामले में गवाह की हत्या का आरोपी
अगला लेखऐप पर पढ़ें