खुशखबरी! राजस्थान में LPG गैस सिलेंडर के दाम कम हुए, जानिए कितनी कीमत चुकानी होगी?
- यहां तेल-गैस कंपनियों ने LPG गैस की कीमतों का रिव्यू करने के बाद उसमें कटौती की है। साल 2025 में पहले भी कीमतों में बदलाव हो चुका है। जानिए नई कीमत।

राजस्थान के लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है। यहां तेल-गैस कंपनियों ने LPG गैस की कीमतों का रिव्यू करने के बाद उसमें कटौती की है। रिव्यू के बाद कॉर्मिशियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 40.50 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। साल 2025 में पहले भी कीमतों में बदलाव हो चुका है।
कॉर्मशियल गैस सिलेंडर की नई कीमत
इस तरह राजस्थान में 19 किलोग्राम वाला कॉर्मशियल गैस सिलेंडर 40.50 रुपये सस्ता मिलेगा। इसकी कीमत बाजार में पहले 1830.50 रुपये थी, मगर कीमत में गिरावट के बाद 1790 रुपये हो गई है।
घरेलू गैस सिलेंडर में नहीं हुआ बदलाव
तेल-गैस कंपनियां समय-समय पर दामों का रिव्यू करती रहती हैं। इस बार हुई रिव्यू मीटिंग में तय किया गया कि घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। इसलिए घरेलू गैस सिलेंडर वर्तमान बाजार कीमतों पर ही मिलता रहेगा। वर्तमान में इसकी कीमत 806.50 रुपये है।
इससे पहले भी कीमत में हुए बदलाव
आपको बताते चलें कि कंपनी ने इससे पहले भी कीमत में बदलाव किए थे। इसमें एक बार बढ़ोतरी तो दो बार कमी शामिल है। मार्च में गैस की कीमतों में 6 रुपये का इजाफा हुआ था। जबकि, जनवरी में 14.50 और फरवरी में 6 रुपये की कटौती।
कीमत गिरने से इन लोगों को फायदा
कॉर्मशियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी होने से इसका फायदा होटल, रेस्टोरेंट और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को होगा। क्योंकि, ये लोग दैनिक उपभोग में अधिक मात्रा में एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं।