Fatal Road Accidents in Ballia Two Dead and Five Injured ट्रक से वृद्ध, अज्ञात वाहन से युवक की मौत, पांच घायल, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsFatal Road Accidents in Ballia Two Dead and Five Injured

ट्रक से वृद्ध, अज्ञात वाहन से युवक की मौत, पांच घायल

Balia News - बलिया में चौबिस घंटे के अंदर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। ठेला चालक लल्लन साहनी और बाइक सवार संजय की घटनाओं ने गांव में मातम फैला दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 18 May 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक से वृद्ध, अज्ञात वाहन से युवक की मौत, पांच घायल

बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर चौबिस घंटा के अंदर हुए सड़क हादसों में ठेला चालक व बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये। दुर्घटनाओं के बाद उनके गांव-घर में मातम पसर गया। पुलिस ने शवों को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेवती, हिसं के अनुचार कस्बा के वार्ड संख्या चार निवासी 60 वर्षीय लल्लन साहनी रोज की तरह रविवार को ठेला लेकर सामान लादने जा रहे थे। रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग पर ट्रक ने ठेला में पीछे से टक्कर मार दिया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया जिसे पुलिस ने कब्जा में ले लिया।

आसपास के लोगों ने घायल वृद्ध को सीएचसी पर पहुंचाया जहां के कर्मचारियों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सीएचसी पर डॉक्टर नहीं होने से नाराज लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया। इसके बाद वह शव को लेकर घर चले गये। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेने का प्रयास किया तो लोग विरोध में खड़े हो गये। उनका कहना था कि हास्पिटल पर डॉक्टर नहीं था लिहाजा वह पोस्टमार्टम नहीं करायेंगे। काफी प्रयास के बाद पुलिस शव को कब्जा में लेने में सफल हो सकी। इसके कुछ देर बाद दर्जनों लोग थाने पहुंचे तथा मुआवजा की मांग करने लगे। उनका कहना था कि अगर मृतक के परिवार को मुआवजा नहीं मिलेगा को शव का अंतिम संस्कार करने की बजाय थाने पर रखकर प्रदर्शन किया जायेगा। पुलिस ने एसडीएम बांसडीह से उनकी बात करायी। इस मौके पर नपं चेयरमैन प्रतिनिधि अजय शंकर पांडे कनक, बसपा नेता सुरेंद्र निषाद आदि थे। रतसर, हिसं के अनुसार रतसर-पचखोरा मार्ग पर अहिरौली (पिपरा कलां) मोड़ के पास शनिवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसे आसपास के लोगों ने स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि पकड़ी थाना क्षेत्र के तराजपाली निवासी 19 वर्षीय संजय मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। इसी बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, रतसर-पचखोरा मार्ग पर रविवार की दोपहर पैदल जा रहे खेजुरी थाना क्षेत्र के हथौज निवासी 58 वर्षीय रामकिशुन तथा उनकी पत्नी 52 वर्षीय सुभावती को पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दिया। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि दोनों गड़वार थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव जा रहे थे। बैरिया, हिसं के अनुसार इलाके के चक्की चांददियर निवासी 30 वर्षीय राजकुमार यादव रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। उसका इलाज सीएचसी सोनबरसा पर कराया गया। बताया जाता है कि वह बाइक से घर लौट रहा था। इसी बीच एनएच 31 पर कर्ण छपरा गांव के पास डम्पर ने पीछे से टक्कर मार दिया। बांसडीह, हिसं के अनुसार कस्बा के वार्ड संख्या पांच निवासी 55 वर्षीय विजय प्रसाद व 52 वर्षीय सरल वर्मा शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में घायल हो गये। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने विजय को वाराणसी रेफर कर दिया। बताया जाता है कि विजय व सरल बाइक से निमंत्रण पर जा रहे थे। इसी बीच राजपुर गांव के पास ठेला से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।