Health Center Struggles with Basic Facilities Pregnant Women Face Delivery Challenges नवीन स्वास्थ्य केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का टोटा, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsHealth Center Struggles with Basic Facilities Pregnant Women Face Delivery Challenges

नवीन स्वास्थ्य केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का टोटा

Ghazipur News - दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नवीन स्वास्थ्य केंद्र मूलभूत सुविधाओं के अभाव में

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 18 May 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
नवीन स्वास्थ्य केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का टोटा

दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नवीन स्वास्थ्य केंद्र मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जूझ रहा है। इस केंद्र की दशा सुधारने के लिए क्षेत्र के लोगों ने प्रदेश सरकार के साथ मुख्त चिकित्सा अधिकारी से मांग किया है। इस परिसर में महिला हास्पिटल है, जो महिला डॉक्टर की अभाव में गर्भवती महिलाओं को प्रसूति सुविधा नहीं मिल पा रही है। परिसर में पेयजल की व्यवस्था के लिए लगे हैंडपंप से दूषित पानी निकल रहा है, जिससे मरीज और कर्मचारी परेशान हैं। कर्मचारियों को पास-पड़ोस से पानी मांगना पड़ता है या घर से बोतल में पानी लाना पड़ता है। पिछले साल लाखों रुपये खर्च कर भवन का सौंदर्यीकरण किया गया, जबकि भवन के पीछे बना डॉक्टर आवास अत्यंत जर्जर है।

शौचालय खराब हैं और बाउंड्री वॉल टूटी हुई है। टूटी बाउंड्री के कारण परिसर आवारा पशुओं का चरागाह बन गया है। परिसर में आवारा पशु घूमते रहते हैं और गंदगी का अंबार लगा रहता है। इस परिसर में आयुर्वेदिक और होम्योपैथी अस्पताल भी हैं। यहां डॉक्टर जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज करते हैं। महिला डॉक्टर की पोस्टिंग न होने से गर्भवती महिलाओं को प्रसूति की सुविधा नहीं मिल पाती। इस कारण गरीब महिलाओं को महंगे निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है। इस समस्या के समाधान भदौरा के लिए प्रभारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धनंजय आनंद ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए मुख्य चिकित्साअधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।