जलेसर में अवैध रूप से चल रहे कटटीघरों पर पुलिस ने की कार्रवाई
Etah News - जलेसर के मोहल्ला सराय खानम में दो दशक से अवैध कट्टीघर चलाए जा रहे थे, जहां पशुओं का अवैध रूप से वध कर मांस सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर कई कटे हुए पशु बरामद किए, लेकिन मुख्य आरोपी भागने...

जलेसर, नगर के मोहल्ला सराय खानम, नाला बाजार में दो दशक से अवैध रूप से कट्टीघर संचालित हो रहे हैं। जहां पर अवैध रूप से पशुओं का काटकर मांस बाहर सप्लाई किया जा रहा है। पुलिस ने सूचना पर की छापामार कार्रवाई कर मौके से कटे हुए भैंस व अन्य पशु कटे मिले। पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी भागने में सफल हो गए। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार की अगुवाई में अवैध कट्टी स्थल को सील किया गया। जलेसर कोतवाली प्रभारी डॉ. सुधीर राघव ने बताया कि पिछले कई दिनों से अवैध रूप से हो रहे पशु कटान की जानकारी मिल रही थी।
रात्रि में मिली सूचना पर जयवीर सिंह ने कट्टीस्थलों पर छापामार कार्रवाई की। जहां पर कटे हुए पशु मिले। मुख्य आरोपी भोलू उर्फ मुजम्मिल के भाग जाने पर एसडीएम के निर्देश पर पहुंचे नायब तहसीलदार वाजिद हुसैन ने संपत्ति को सील किया गया। आरोपी की संपत्ति की जांच कर कड़ी कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। नगर में कोई पशु वधशाला नहीं है। उसके बावजूद भी नगर में मौजूदा समय में पांच दर्जन से अधिक दुकानों पर मीट बेचा जाता है। खुलेआम मुर्गा, मछली काटी जाती है। भैंस एवं बकरों का कटान भी होता है। अवैध रूप से हो रहे कटान में शामिल लोगों की विरुद्ध भी कार्रवाई करने के शासन से निर्देश दिये गये हैं। पशुओं का वध सरकार से मान्यता प्राप्त पशु वधशाला में ही हो सकता है। नगर में अन्य स्थानों पर भी पशु वध हो रहा है। इन लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।