राजस्थान के कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान क्रिकेट अकादमी के उपाध्यक्ष रहे अमीन पठान की कोटा में क्रिकेट अकादमी पर बुलडोजर चला है। प्रशासन ने 24 हजार स्क्वायर फुट में बनी इस अकादमी को ध्वस्त कर दिया।
शिक्षा नगरी कोटा में छात्रों के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार एक के बाद एक होते स्टूडेंट सुसाइड से कोटा की छवि पर असर साफ तौर पर देखा को मिल रहा है। शहर के जवाहर नगर इलाके में एक और स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे कोचिंग के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 18 वर्षीय मृतक छात्र ओडिशा का रहने था, जो कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था।
रेलवे प्रशासन की ओर से मंगलवार (14 जनवरी) से कोटा से झालावाड़ सिटी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 61614 / 61613 का संचालन रेल मंत्रालय की सहमति से अब घाटोली तक किया जाएगा।
राजस्थान पुलिस के काॅन्स्टेबल ने सुरक्षा में बिना तैनाती के चार साल वेतन उठा लिया। वह कोटा से लाडपुरा विधायक कल्पना देवी की सुरक्षा में तैनात था। मामला सामने आने पर जांच बिठाई गई। जांच में दोषी पाने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
मृतक की पहचान भरतपुर जिले के रहने वाले 25 वर्षीय विवेक शर्मा के रूप में हुई है, जो कि पिछले लगभग चार सालों से कोटा में रह रहे थे, और यहां के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में ट्यूटर के रूप में काम कर रहे थे।
राजस्थान के बारां जिले के सारथल क्षेत्र के भावपुरा ग्राम पंचायत के बादलड़ा गांव निवासी 6 माह की बालिका की जांच रिपोर्ट में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि होने के बाद मेडिकल टीम ने सर्वे किया।
Kota Student Suicide: कोचिंग हब के तौर पर चर्चित कोटा में 24 घंटे के अंदर दो छात्रों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पहली घटना जवाहर नगर इलाके में हुई जबकि दूसरी विज्ञान नगर इलाके में हुई।
राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है। हालांकि कहीं-कहीं घना और अति घना कोहरा देखने को मिल रहा है। बाकी आईएमडी ने किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। जानिए डिटेल।
कोटा जिलाधिकारी रवींद्र गोस्वामी का दावा है कि कोचिंग हब के रूप में चर्चित कोटा में साल 2023 की तुलना में इस साल छात्रों की आत्महत्या के मामलों में 50 फीसदी की कमी आई है। वहीं हितधारकों का कहना है कि कोचिंग केंद्रों के कारोबार में गिरावट आई है।
राजस्थान के कोटा रेल मंडल के चंदेरिया-कोटा रेलखंड पर बूंदी रेलवे स्टेशन के नजदीक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश का मामला सामने आया है। इस रूट पर लोहे की फेंसिंग का टुकड़ा ट्रैक पर मिलने से रेलवे में हड़कंप मच गया।
राजस्थान में एक सरकारी अधिकारी ने अपनी पत्नी की खातिर समय से पहले रिटायरमेंट लिया, ताकि उनके साथ जीवन के अंतिम समय बिताए जा सकें। मगर जीवन में कुछ और ही होना था।
कोटा महोत्सव 2024 23 दिसंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर तक चलेगा। राजस्थान रोडवेज ने कोटा महोत्सव के लिए पर्यटकों और शहरवासियों के लिए आज 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक फ्री बस सेवा की घोषणा की है।
आईआरसीटीसी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है, अमृतसर से मुंबई सेंट्रल का टिकट भी इसमें मिल रहा है। हालांकि नई दिल्ली और कोटा से मुंबई का टिकट इसमें वेटिंग में आ गया है।
उल्लेखनीय हो कि करीब 6 वर्ष पूर्व वर्ष 2019 में पुलिस कमांडो अभिषेक शर्मा की सवाई माधोपुर के बोली गांव के एक खंडहर में श्यामा जोशी और उसके प्रेमी नावेद ने बुलाकर हत्या कर शव को दफन कर दिया था।
अनिल कछवाह उनकी पत्नी और मां के नाम 20 से ज्यादा बैंक खाते मिले हैं। इन बैंक खातों में अंतिम जमा फिलहाल 88 लाख रुपए, पासबुक के आधार पर है। इसके अलावा इन बैंक खातों से जुड़े लॉकर और शेष राशि के संबंध में बैंकों से ही पड़ताल की जाएगी।
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के मुताबिक नई समय सारणी 1 जनवरी से लागू होगी। इसमें ही सोगरिया से डायवर्ट होने वाली 14 ट्रेन का भी समय बदला है।
कोटा जिले के मंडाना से बूंदी के लबान तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 80 किलोमीटर के हिस्से को ट्रायल के लिए सोमवार को खोल दिया गया। राज्य की भाजपा सरकार के 1 साल पूरे होने पर एनएचएआई ने इसे सौगात के तौर पर खोला है।
कोटा में एक महिला को उसके जीजा के साथ अरेस्ट किया गया है। महिला ने अपने जीजा के साथ मिलकर पति का कत्ल कर दिया था। दोनों ने लाश को नाले में फेंक दी थी।
इस विशेष रेलगाड़ी को सोगरिया उपनगरीय स्टेशन से बनारस तक चलाया जाएगा, जिसके तहत ट्रेन नंबर 09801 सोगरिया से बनारस के बीच आने और जाने के 7-7 फेरे करेगी। कोटा से वाराणासी के लिए 17 जनवरी से 7 फरवरी के बीच हर मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी।