'मेरा नाम और फोटो मीडिया…'; कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने दी जान
राजस्थान के कोटा में नीट परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक छात्र बिहार के छपरा का रहने वाला था। वह कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था, जिसमें उसने लिखा है कि मेरा फोटो और नाम मीडिया में शेयर नहीं करें।

राजस्थान के कोटा में नीट परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने आज फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक छात्र बिहार के छपरा का रहने वाला था। वह कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था।उसने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है।
जानकारी के अनुसार, शिक्षा नगरी कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में एक छात्र ने आज अपने हॉस्टल रूम के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना देकर शव मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कमरे में मिला सुसाइड नोट
कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि मंगलवार सुबह कुन्हाड़ी इलाके में हॉस्टल संचालक में सूचना दी थी कि एक छात्र कमरे का गेट नहीं खोल रहा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो छात्र रस्सी से फंदा लगाकर लटका हुआ था। कमरे की तलाशी लेने के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला। छात्र ने सुसाइड में लिखा है वह नीट की वजह से सुसाइड नहीं कर रहा। साथ ही यह भी लिखा है कि उसका या उसके परिवार का फोटो और नाम मीडिया में शेयर न किया जाए।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि छात्र पिछले 1 साल से कोटा में रहकर नीट की पढ़ाई कर रहा था। रात को उसने अपने दोस्तों के साथ खाना खाया और सोने के लिए रूम में चला गया। परिजनों से बातचीत करने पर यह भी सामने आया है कि तड़के उसने अपनी बहन को मैसेज किया था। छात्र की मौत का कारण आखिर क्या है? इस बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। कुछ समय बाद उसका नीट का पेपर था और उसके बाद उसे अपने घर जाना था।
रिपोर्ट- योगेंद्र महावर