Hindi Newsराजस्थान न्यूज़orange alert for heat wave in rajasthan 46 degree temperature in barmer

भट्ठी जैसा तपा राजस्थान, बाड़मेर में 46.4°C तापमान; 2 दिन राहत की बौछारें

Rajasthan Mausam: राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है। हालात यह है कि राज्य के अधिकांश हिस्से लू की चपेट में हैं। बाड़मेर में तो तापमान 46.4°C तक जा पहुंचा है। जानें कब बारिश…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 8 April 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
भट्ठी जैसा तपा राजस्थान, बाड़मेर में 46.4°C तापमान; 2 दिन राहत की बौछारें

राजस्थान में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। आलम यह कि राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में लू चल रही है। सूबे के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, कोटा और चुरू जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड हो रहा है। बाकी हिस्सों में यह 42 से 44 डिग्री के बीच तक दर्ज हो रहा है, जो सामान्य से 3 से 8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालांकि 10 अप्रैल से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।

मौसम विभाग ने 9 अप्रैल को राजस्थान के झुंझनू और श्रीगंगानगर में भीषण लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और पाली जिलों के विभिन्न हिस्सों में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि 10 अप्रैल से राजस्थान में मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग ने 10 अप्रैल को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक और तेज हवा के साथ बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है। कुछ जगहों पर हवा की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में 11 अप्रैल को भी आंधी और बारिश वाला मौसम देखा जा सकता है। मौसम विभाग ने 11 अप्रैल को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है। अधिकांश जगहों पर हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे जबकि कुछ स्थानों पर 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें