Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan weather forecast 20 april after 40 degree temperature will rain bring relief or heat brings more trouble

40 डिग्री सेल्सियस तापमान के बाद 20 अप्रैल का यह मौसम पूर्वानुमान, राजस्थान में बारिश से राहत या गर्मी से और आएगी आफत?

  • मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के तापमान में 20 अप्रैल से गिरावट दर्ज होने की संभावना है। अगले दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 12:16 PM
share Share
Follow Us on
40 डिग्री सेल्सियस तापमान के बाद 20 अप्रैल का यह मौसम पूर्वानुमान, राजस्थान में बारिश से राहत या गर्मी से और आएगी आफत?

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। अप्रैल महीने के तीसरे में पड़ रही गर्मी के बीच लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो 20 अप्रैल से राजस्थान के कई शहरों में मौसम एक बार करवट लेगा।

ऐसे में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मदी है। इसी के साथ ही जयपुर सहित कई शहरों में दिन और रात के तापमान में भी कमी दर्ज हो सकती है। प्रदेशवासियों के लिए मौसम से जुड़ी राहत भरी खबर आई है।

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के तापमान में 20 अप्रैल से गिरावट दर्ज होने की संभावना है। अगले दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है, जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

खासकर दोपहर की झुलसाती धूप और लू से परेशान आमजन के लिए यह मौसम में बदलाव सुखद साबित हो सकता है। पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका था।

दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा छा जाता था और लोग जरूरी कामों को भी टालने लगे थे। तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों और खासतौर पर खुले में काम करने वाले मजदूरों की परेशानी बढ़ गई थी।

जयपुर में लोगों का कहना है कि अप्रैल में पारे में उछाल के साथ ही तपती गर्मी का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस साल गर्मी ने कुछ राहत दी है। कई शहरों में तापमान में गिरावट आती है तो लोगों को तपती गर्मी से राहत जरूर मिलेगी।

लेकिन, राजस्थान के तीसरे हफ्ते में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जा गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में बदलाव फिलहाल अस्थायी हो सकता है, लेकिन कुछ दिनों के लिए गर्मी से राहत जरूर मिलेगी। डॉक्टरों ने भी इस दौरान आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी है।

बाहर निकलते समय सिर ढकने, पर्याप्त पानी पीने और हल्का भोजन करने की हिदायत दी गई है। गर्मी के इस दौर में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आम लोगों के जीवन को थोड़ा सहज बना सकती है। ऐसे में यह जरूरी है कि लोग मौसम के इस बदलाव का लाभ उठाएं, लेकिन साथ ही सतर्क भी रहें क्योंकि गर्मी का असली दौर अभी बाकी है।

राजस्थान का यह है मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कई शहरों में 20 अप्रैल से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। विर्स्टन डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने और हवाओं की दिशा में बदलाव की वजह से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। इसके अलावा, कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई है, जिसके बाद दिन और रात के तापमान में कमी आ सकती है।

रिपोर्ट: सचिन शर्मा

अगला लेखऐप पर पढ़ें