Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bajrang Dal stopped DJ and dance after obscene dance was played at Kota Ramnavami fair

कोटा के रामनवमी मेला में हुआ अश्लील डांस; तभी बजरंग दल ने बोला धावा- फिर क्या हुआ?

  • आरोप है कि जैसे ही डांसरों द्वारा स्टेज पर अश्लील डांस किया गया, वैसे ही इसकी जानकारी बजरंग दल को मिल गई। इसके बाद इससे जुड़े कार्यकर्ता वहां पहुंचे और फिर….

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, कोटाWed, 9 April 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
कोटा के रामनवमी मेला में हुआ अश्लील डांस; तभी बजरंग दल ने बोला धावा- फिर क्या हुआ?

राजस्थान के कोटा में रामनवमी मेले में हंगामा हो गया। मेला में हंगामा होने की वजह फिल्मी गानों पर महिला डांसरों का डांस करना है। आरोप है कि जैसे ही डांसरों द्वारा स्टेज पर अश्लील डांस किया गया, वैसे ही इसकी जानकारी बजरंग दल को मिल गई। दल के कार्यकर्ता आए और फिर स्टेज पर चढ़कर हंगामा करने लगे। उन्होंने डांस और डीजे साउंड दोनों बंद करा दिया।

यह पूरा मामला लाडपुरा तहसील के आरामपुरा में हो रहे आदर्श रामनवमी दशहरा मेला का है। आरोप है कि बजरंग दल ने डांसरों से राम जी के गानों पर डांस करने को कहा, लेकिन उन लोगों ने ऐसा नहीं किया और फिल्मी गानों पर डांस करना जारी रहा। इससे गुस्साए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्टेज पर चढ़कर धक्का-मुक्की की और फिर डांस ना करने की हिदायत देते हुए साउंड सिस्टम को बंद करा दिया।

ये भी पढ़ें:धन्यवाद वसुंधरा राजे जी; कांग्रेस नेता डोटासरा ने BJP की पूर्व CM की करी तारीफ
ये भी पढ़ें:अफसर सो रहे हैं, लोग रो रहे हैं; अधिकारियों पर बरसीं वसुंधरा राजे- क्या थी वजह?

बजरंग दल प्रान्त संयोजक योगेश रेनवाल ने बताया कि गांव में मेला समिति की तरफ से मंगलवार 8 अप्रैल को शोभायात्रा निकालने के बाद रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना था। लेकिन, रात करीब 9 बजे कोटा से आईं महिला कलाकारों ने फिल्मी गानों पर डांस करना शूरू कर दिया।

हमने इस मामले में कार्यक्रम से जुड़े आयोजकों से बात की और ऐसे गानों और डांस को बंद करने को कहा, लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गई। इसके बाद गुस्साए कार्यकर्ता रात करीब 1 बजे स्टेज पर चढ़े और फिर साउंड सिस्टम को बंद करवाया। कार्यकर्ताओं ने इसके बारे में पुलिस को भी सूचित करने की बात कही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें