Hindi Newsराजस्थान न्यूज़kota road accident car collides with bike many people died on spot

राजस्थान के कोटा में दर्दनाक हादसा, कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर; चार लोगों की मौके पर मौत

राजस्थान के कोटा जिले में मंगलवार को कार और बाइक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे के बाद दोनों वाहन सड़क से पांच फीट दूर जाकर गड्ढों में गिर गए। मृतकों में 8 महीने का बच्चा भी शामिल है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के कोटा में दर्दनाक हादसा, कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर; चार लोगों की मौके पर मौत

राजस्थान के कोटा जिले में मंगलवार को कार और बाइक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे के बाद दोनों वाहन सड़क से पांच फीट दूर जाकर गड्ढों में गिर गए। यह दर्दनाक हादसा ग्रामीण क्षेत्र के सुल्तानपुर इलाके में इटावा धनावा रोड पर हुआ। मृतकों में पति-पत्नी उनके 8 महीने का बेटा और साले की बेटी भी शामिल है। वहीं सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया।

डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि कार सवार लोग सुल्तानपुर की तरफ आ रहे थे। जिस बाइक से कार टकराई है। उस बाइक पर भी चार लोग बैठे हुए थे। जिसमें पति-पत्नी 8 महीने का बेटा और साले की बेटी शामिल है, जो की सुल्तानपुर से इटावा की तरफ जा रहे थे। सामने आया है कि बाइक सवार गेंता से भौंरा लौट रहे थे। मोरपा चौराहे पर नाले के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पांच फुट दूर जाकर गिरे।

बाइक पर भौंरा निवासी बीरा उर्फ लियाकत उसकी पत्नी सितारा आठ माह का बच्चा लाइक और बीरा के साल की बेटी जोया सवार थे। सूचना के बाद एंबुलेंस की मदद से सभी को सुल्तानपुर हॉस्पिटल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लियाकत सिमलिया में बिल्डिंग की दुकान पर काम करता था। वहीं सुल्तानपुर के मोर्चरी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। हादसे के बाद मौके पर वाहनों की लंबी कतार भी लग गई। जिससे पूरा रास्ता जाम हो गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें