राजस्थान के 14 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, 5 शहरों में लू की चेतावनी
राजस्थान में मौसम ने फिर से करवट ली है। एक तरफ प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश का खतरा मंडरा रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ इलाकों में तेज गर्मी और लू ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

राजस्थान में मौसम ने फिर से करवट ली है। एक तरफ प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश का खतरा मंडरा रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ इलाकों में तेज गर्मी और लू ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने 14 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि 5 शहरों में लू को लेकर चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम सक्रिय हो गया है। बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा और बूंदी में आज तेज़ हवाएं, धूलभरी आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।
इन जिलों में आज दोपहर बाद मौसम अचानक बदल सकता है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है, जिससे आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। किसानों को भी अपनी फसलों को लेकर सतर्कता बरतने की चेतावनी जारी की गई है।
वहीं दूसरी तरफ, प्रदेश के पश्चिमी जिलों में भीषण गर्मी का दौर जारी है। बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में लू का अलर्ट जारी किया गया है। इन शहरों में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। लू प्रभावित इलाकों में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचने की अपील की गई है।
राजधानी जयपुर में भी आज मौसम का मिलाजुला रूप देखने को मिल सकता है। दिन में तापमान 40 डिग्री के आसपास रहेगा, लेकिन दोपहर बाद तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने जयपुरवासियों को भी अलर्ट रहने की सलाह दी है।
अलर्ट के बीच एहतियात बरतने की अपील
तेज़ हवाओं और आंधी के दौरान खुले में न रहें, पेड़ों और कच्चे निर्माणों से दूरी बनाए रखें। वहीं, गर्मी से राहत पाने के लिए लगातार पानी पीते रहें और हल्के कपड़े पहनें। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।