Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Congress protest during Sikar bandh today in protest against abolition of Sikar division

सीकर बंद के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, बाजार बंद; नीमकाथाना में भी प्रदर्शन

राजस्थान के सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को समाप्त करने के विरोध में शनिवार को सीकर का बाजार बंद है। सुबह 10 बजे से प्रदर्शन की शुरुआत हो गई थी। वहीं नीमकाथाना जिला समाप्त करने के विरोध में युवक ने आत्मदाह की चेतावनी दी है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को समाप्त करने के विरोध में शनिवार को सीकर का बाजार बंद है। सुबह 10 बजे से प्रदर्शन की शुरुआत हो गई थी। इसे लेकर सुबह जाट बाजार और कल्याण सर्किल पर शामिल हुए थे। वहीं नीमकाथाना जिला समाप्त करने के विरोध में युवक ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। धोद, खूड़ और लोसल पूरी तरह से बंद रहा। बंद के दौरान कई जगहों पर दुकानदारों के बीच झड़प भी देखने को मिली। इसी बीच शहर के नवलगढ़ रोड पर बंद समर्थकों ने प्रतिष्ठान बंद करवाने को लेकर दुकानदार से हाथापाई भी की। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने बीच-बचाव कर माहौल को शांत कराया गया।

सीकर में बंद के दौरान जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बंद को समर्थन देने और नीम का थाना जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। जिसके चलते सीकर में दिन में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आए। जो भी इस बंद का विरोध कर रहा था उसे समर्थकों के गुस्से का भी सामना करनाष जिसकी बानगी शहर के दुकानदार ने जब बंद का विरोध किया तो उसके साथ वह हाथापाई पर उतर आए।

उल्लेखनीय है कि साकर शहर के इंडी गठबंधन के बैनर तले बनी संघर्ष समिति ने सीकर से संभाग का दर्जा खत्म होने के साथ नीमकाथाना जिला निरस्त होने के विरोध में बंद का आह्वान किया। उनका कहना है कि जब तक राज्य सरकार सीकर संभाग व नीमकाथाना जिले को यथावत रखे। जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक आंदोलन लगातार जारी रहेगा। सीकर बंद को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एतिहात के तौर पर पूरे सीकर शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है और पुलिस के अधिकारी अलग-अलग टीम बनाकर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें