भाकियू भानू की पंचायत में फूटा आक्रोश, ईओ का फूंका पुतला
Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज में भारतीय किसान यूनियन भानू ने नगर पालिका परिषद के ईओ की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। नेताओं ने अतिक्रमण, आवारा जानवरों, और गंदे पानी की समस्या का जिक्र किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि...

कायमगंज, संवाददाता भारतीय किसान यूनियन भानू की पंचायत मोहल्ला जवाहरगंज कार्यालय पर आयोजित हुई, जिसमें नगर पालिका परिषद के ईओ की कार्यशैली पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया गया। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब से ईओ की नियुक्ति हुई है, तब से जनहित के कोई कार्य नहीं हो रहे हैं। भाकियू भानू के नेताओं ने आरोप लगाया कि कई बार मांग पत्र प्रस्तुत किए गए, लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। भाकियू भानू के नेताओं ने कहा कि नगर में बढ़ते अतिक्रमण, आवारा जानवरों और गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। 25 अप्रैल को ज्ञापन देने के बावजूद नगर पालिका की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया।
किसानों का कहना है कि चौराहा से पुलग़ालिब तक अतिक्रमण ने रास्तों को संकुचित कर दिया है, और फुटपाथों पर अवैध कब्जा फैला हुआ है। कस्बे में आवारा जानवर, खासकर बंदरों की समस्या ने कई लोगों की जान ले ली है। वहीं, पानी की टंकी से गंदा पानी सप्लाई हो रहा है, जिससे लोगों का स्वास्थ्य खतरे में है। मोहल्ला जवाहरगंज में स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायतें भी नगर पालिका तक पहुंचाई गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान किसान नेता गोपाल तिवारी, मुन्नालाल सक्सेना, प्रताप सिंह गंगवार सहित भाकियू भानू के तमाम कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौराहे पर ईओ का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। चेतावनी दी गई कि अगर जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने जिलाधिकारी से 25 अप्रैल को दिए गए ज्ञापन पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस दौरान किसान नेता रामवीर, विनीत कुमार, महिपाल सिंह, नीरज सक्सेना, आयुष सक्सेना, रामलाल गुप्ता, राजेश शर्मा, अनुज, जवाहरलाल, विनोद राजपूत, प्रवेश यादव सहित कई कार्यकर्ता रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।