Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Chances of rain in Rajasthan tomorrow, Yellow alert issued for thunder, strong wind and heat wave

राजस्थान में कल बारिश के आसार, तेज हवाओं और हीट वेव का येलो अलर्ट जारी; जानिए लोकेशन और डेट

  • राजस्थान में कल बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ हीट वेव, मेघगर्जन की संभावना है। येलो अलर्ट जारी किया गया है। क्या है लोकेशन और डेट?

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 1 April 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में कल बारिश के आसार, तेज हवाओं और हीट वेव का येलो अलर्ट जारी; जानिए लोकेशन और डेट

राजस्थान के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में जहां राज्य सूखे की चपेट में रहा। वहीं कल बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं। आगे के दिनों में भी बादल छाए रह सकते हैं। अगर बीते 24 घंटों की बात करें तो राज्य में अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है।

आने वाले दिनों में 4 से 6 डिग्री चढ़ेगा पारा

आगामी दिनों के लिए मौसम विभाग का अनुमान है कि 3 से 4 दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 3 से 4 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में अधिकतम तापमान में 41 से 42 डिग्री तापमान दर्ज होने की संभावना है।

2 अप्रैल को कहां बारिश के आसार

कल 2 अप्रैल को राज्य के पूर्वी हिस्से के जयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश की आशंका जताई गई है। इसी दिन राज्य के पश्चिम इलाके में मौसम सूखा रहेगा। हालांकि मौसम विभाग ने कल के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन 3 अप्रैल और 5 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मेघगर्जन, झौंकेदार हवाएं और हीट वेव

3 अप्रैल को मेघगर्जन, वज्रपात या झौंकेदार तेज हवाओं के चलने के आसार हैं। इनकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इन जिलों में अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालवाड़, करौली, कोटा, सवाई माधौपुर, सीकर और टोंक शामिल हैं। इसके अलावा 5 अप्रैल को बाड़मेर और जैसलमेर में हीट वेव चलने की संभावना जताई गई है। इनके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें:राजस्थान की फैक्ट्री में गैस लीक; मालिक समेत 3 की मौत, 60 अस्पताल में भर्ती
ये भी पढ़ें:राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को ‘नए साल’ का तोहफा, बढ़ गया DA; एरियर भी
ये भी पढ़ें:खुशखबरी! राजस्थान में LPG गैस सिलेंडर के दाम कम हुए, जानिए नई कीमत

जानिए राजधानी जयपुर का हाल

राजधानी जयपुर की बात करें तो आज आसमान साफ रहेगा। वहीं 2 और 3 को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है। इसके साथ ही तीन तारीख को बारिश की भी संभावना बन रही है। 4 को फिर आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और उसके बाद फिर मौसम सूखे की तरफ बढ़ जाएगा। एक तरफ जहां आज राजधानी में 35 डिग्री ताप रहने का अनुमान है, वहीं 5,6 और 7 को पारा 41 डिग्री के पास पहुंचने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें