Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Beawar acid factory nitrogen gas leak kills three, over 60 people hospitalised

राजस्थान की फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस लीक; मालिक समेत 3 की मौत, 60 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती

राजस्थान के ब्यावर जिले में में एक केमिकल फैक्ट्री में खड़े एक टैंकर से नाइट्रोजन गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया। गैस की चपेट में आने से फैक्ट्री मालिक सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर। पीटीआई/भाषाTue, 1 April 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान की फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस लीक; मालिक समेत 3 की मौत, 60 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती

राजस्थान के ब्यावर जिले में में सोमवार देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में खड़े एक टैंकर से नाइट्रोजन गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया। गैस की चपेट में आने से फैक्ट्री मालिक सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि गैस रिसाव की घटना देर रात बाड़िया इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में हुई, जिसके कारण आसपास के कई लोग इससे प्रभावित हो गए और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा।

इस घटना में फैक्ट्री के मालिक सुनील सिंघल (47) की रात में मौत हो गई, जबकि दयाराम (52) और नरेंद्र सोलंकी की आज मौत हो गई।एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नाइट्रोजन गैस लीक होने के बाद इलाके के लोगों ने उल्टी, सीने में भारीपन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। इस पर उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो लोगों की हालत गंभीर है जिनका अजमेर के जेएलएन अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री के आसपास के इलाके को खाली करा दिया गया है। यह फैक्ट्री रिहायशी इलाके में चल रही थी। जिला कलेक्टर ने बिना अनुमति के चल रही फैक्ट्री का सर्वेक्षण करने के लिए नगर परिषद, राजस्व विभाग और पुलिस के अधिकारियों की कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं।

एसडीएम दिव्यांश सिंह ने कहा, "जांच चल रही है। ब्यावर में ऐसी फैक्ट्रियों का सर्वेक्षण करने और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक संयुक्त टीम बनाई जाएगी। एक एफआईआर दर्ज की गई है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें