rajasthan barmer swarm ataack fail in jodhpur bikaner barmer sriganganagar school shop open बाड़मेर में स्वार्म अटैक फेल, स्कूल से लेकर बाजार में लौटती रौनक,जैसलमेर में नहीं खुले स्कूल कॉलेज!, Barmer Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़बाड़मेरrajasthan barmer swarm ataack fail in jodhpur bikaner barmer sriganganagar school shop open

बाड़मेर में स्वार्म अटैक फेल, स्कूल से लेकर बाजार में लौटती रौनक,जैसलमेर में नहीं खुले स्कूल कॉलेज!

सीजफायर के बावजूद भारत-पाक सीमा पर तनाव पूरी तरह थमा नहीं है। सोमवार रात राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
बाड़मेर में स्वार्म अटैक फेल, स्कूल से लेकर बाजार में लौटती रौनक,जैसलमेर में नहीं खुले स्कूल कॉलेज!

सीजफायर के बावजूद भारत-पाक सीमा पर तनाव पूरी तरह थमा नहीं है। सोमवार रात राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। खास बात यह रही कि इस बार ड्रोन 'स्वार्म अटैक' के रूप में आए थे, यानी एक साथ कई ड्रोन आसमान में मंडरा रहे थे। हालांकि सतर्क भारतीय सेना ने इन्हें सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।

ड्रोन गतिविधियों की सूचना झुंझुनूं जिले के चिड़ावा, पिलानी, सिंघाना और बुहाना क्षेत्र से भी मिली, जिसके बाद कलेक्टर के आदेश पर कुछ देर के लिए ब्लैकआउट किया गया था। हालांकि मंगलवार सुबह से हालात सामान्य होते नजर आए।

जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में आज से स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थान फिर से खुल गए हैं। वहीं जैसलमेर में अभी भी शैक्षणिक संस्थानों को लेकर बंदी जारी है, लेकिन ओपन स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो रही हैं।

एविएशन सेक्टर की बात करें तो एयर इंडिया ने सुरक्षा कारणों के चलते मंगलवार को जोधपुर से उड़ान सेवाएं रद्द रखीं। हालांकि इंडिगो ने अपनी सभी फ्लाइट्स — दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, इंदौर और बेंगलुरु — तय समय पर संचालित कीं।

बाड़मेर जिले में जिला प्रशासन ने लगभग सभी पाबंदियां हटा दी हैं। सुबह से चाय की थड़ियों और बाजारों में रौनक दिखी। श्रीगंगानगर में हालांकि सोमवार को बाजार शाम 7 बजे ही बंद हो गए थे। प्रशासन ने यहां स्वैच्छिक ब्लैकआउट की अपील की थी। साथ ही, जिले में पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बीकानेर की महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के स्थगित एग्जाम अब 15 मई से फिर से शुरू होंगे। यूनिवर्सिटी ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।