Hindi Newsपंजाब न्यूज़punjab Khanauri Border farmers protest Police can forcibly end Jagjit Singh Dallewal fasting farmers claims

आमरण अनशन कर रहे किसान नेता डल्लेवाल को जबरन उठा सकती है पुलिस, ऐक्शन की आशंका

  • खनौरी बॉर्डर पर 35 दिनों से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस उन्हें किसी भी तरह से हिरासत में लेकर जबरन उपचार पर ले जा सकती है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Mon, 30 Dec 2024 07:32 PM
share Share
Follow Us on
आमरण अनशन कर रहे किसान नेता डल्लेवाल को जबरन उठा सकती है पुलिस, ऐक्शन की आशंका

35 दिनों से खुनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आज मेडिकल ट्रीटमेंट की गुजारिश लेकर पहुंची पुलिस की टीम को बैरंग लौटा दिया। उन्होंने हालांकि बार-बार कहने पर डॉक्टरों की टीम को ब्लड सैंपल जरूर दिए। डल्लेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस उन्हें किसी भी तरह से हिरासत में लेकर जबरन उपचार पर ले जा सकती है। किसान नेताओं ने भी आशंका जताई कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस डल्लेवाला को जबरन हिरासत में लेकर अनशन बंद करवा सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा हुआ तो किसान चुप नहीं रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा का भी कहना है कि उनके पास गुप्त सूचना है कि खनौरी बॉर्डर पर पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में है।

इससे पहले पंजाब पुलिस के डीआईजी मंदीप सिद्धू और एसएसपी नानक सिंह ने खुनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाला से मुलाकात की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने डल्लेवाल को जरूरी मैडीकल ट्रीटमैंट लेने की गुजरिश की। पुलिस अधिकारियों ने डल्लेवाल को जरूरी ट्रीटमैंट के लिए अस्पताल के लिए मनाने का भी प्रयास किया लेकिन डल्लेवाल ने पुलिस अधिकारियों की एक न सुनी औ प्रस्ताव ठुकरा कर आमरण अनशन जारी रखा।

खनौरी बॉर्डर पर ऐक्शन ले सकती है पुलिस

इस बीच पंजाब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा का कहना है कि उनके पास गुप्त सूचना है कि खनौरी बॉर्डर पर पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में है। इस कार्रवाई से यदि पंजाब के हालात खराब हुए तो इसके लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार होगी। प्रताप बाजवा ने कहा कि सूचना है कि पटियाला पुलिस लाइन में भारी पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। इसका उद्देश्य खनौरी में 35 दिनों से लगातार आमरण अनशन पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल को जबरन उठाकर मैडीकल ट्रीटमैंट देना है।

बाजवा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद से पंजाब सरकार सकते में है और सुप्रीम कोर्ट की अवमानना से बचने के लिए पंजाब पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की लंबी उम्र की कामना करते हुए बाजवा ने कहा कि वह किसान नेता की बिगड़ती सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई से बिगड़ने वाले हालात से बेहद चिंतित भी हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन इस समय बेहद संवेदनशील हालात का रूप ले चुका है और इसका सबूत पंजाब बंद के माध्यम से प्रदेश के लोग दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस समय किसानों को किसी भी तरह से डराना या धमकाना पंजाब की कानून-व्यवस्था पर बड़ा असर डाल सकता है। बाजवा ने कहा कि पंजाब की कानून-व्यवस्था किसी भी कीमत पर खराब न हो, इसके लिए जरूरी है कि जो कोई भी कदम पंजाब सरकार की ओर से किसानों के खिलाफ उठाया जाए, उसके लिए बाद में किसी अन्य को जिम्मेदार नहीं माना जा सकता। बाजवा ने कहा कि पुलिस अधिकारियों के बजाए यदि पंजाब के मुख्यमंत्री खुद खनौरी जाकर किसानों से बातचीत कर किसान नेता डल्लेवाल का आमरण अनशन समाप्त करवाकर उन्हें अपने साथ लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलवाएं।

ये भी पढ़ें:किसानों का पंजाब बंद आज, वंदे भारत समेत 150 ट्रेनें रद्द; क्या रहेगा खुला
ये भी पढ़ें:डल्लेवाल की हालत नाजुक, किसान बोले- जबरन हटाना है या नहीं केंद्र के ऊपर

किसान नेता- डल्लेवाल को जबरन उठाया तो चुप नहीं रहेंगे

संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता काका सिंह कोटडा ने कहा कि रविवार को पटियाला के पुराने बस अड्डे में बड़ी संख्या को पुलिस को इकट्ठा किया गया। सोमवार को लड्डा कोठी में भी पुलिस को बड़ी संख्या में बुलाया गया। किसान नेताओं को आशंका है कि पुलिस बड़ी संख्या में किसी भी समय खनौरी मोर्चे पर हमला करके किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में ले सकती है। यही कारण है कि किसान नेता सोमवार को पंजाब बंद के दौरान पंजाब के किसी हिस्से में नहीं गए, बल्कि वह खनौरी में ही डटे रहे। काका सिंह ने कहा कि यदि पुलिस डल्लेवाल को हिरासत में लेने का प्रयास करती है तो किसान चुप नहीं रहेंगे।

खनौरी बॉर्डर से पुलिस बल हटाएं मान सरकार

वहीं, किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि खनौरी में एंबुलेंस तैनात की गई है। सरकार की हर कोशिश का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए किसान तैयार हैं। पंधेर ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री 3 करोड़ पंजाबियों को चैलेंज कर रहे हैं। कहीं ऐसा न हो कि पंजाब में आम आदमी पार्टी कहीं नहीं रहेगी। बहिबल कलां कांड से बड़ा कांड भी हो सकता है। इसलिए केंद्र सरकार का साथ देना बंद कर दें।

पंधेर ने कहा कि पंजाब के किसानों का यह आंदोलन न हरियाणा और न पंजाब सरकार के खिलाफ है, लेकिन पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार केंद्र की साथ दे रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान को बताना चाहते हैं कि केंद्र का साथ देना बंद कर दें। पंधेर ने कहा कि भगवंत मान सरकार का दावा है कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है और खड़े रहेगी, लेकिन अंदर खाते वह केंद्र का साथ दे रहे हैं। पंधेर ने पंजाब सीएम मान को चेतावनी दी है कि खनौरी बॉर्डर पर जो पुलिस फोर्स तैनात की है उसे हटा दें। बॉर्डर पर पटियाला रेंज की 5000 फोर्स तैनात है। खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को वहां से उठाने और उनका अनशन खत्म करने की साजिश हो रही है।

​रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें