पाक ड्रोन हमले में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, पंजाब सरकार का परिवार को मदद का ऐलान
पंजाब के फिरोजपुर में पाक ड्रोन हमले के दौरान घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके पति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पंजाब सरकार ने शोकाकुल परिवार को मदद का ऐलान किया है।

पंजाब के फिरोजपुर जिले के गांव खाई में सुखविंदर कौर की मंगलवार को मौत हो गई। वह हाल ही में पाकिस्तानी ड्रोन हमले में गंभीर रूप से झुलस गई थीं। सुखविंदर कौर और उनके पति लखविंदर सिंह को लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में भर्ती कराया गया था। लखविंदर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पंजाब सरकार ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुखविंदर कौर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए बेहद दुखद घड़ी है। सरकार इस मुश्किल समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।” वहीं राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने भी दुख व्यक्त करते हुए कौर के परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया।
बता दें कि पाकिस्तान की ओर से हाल ही में सीमा क्षेत्र में ड्रोन के जरिए विस्फोटक गिराए गए, जिससे कई नागरिक घायल हो गए थे। सुखविंदर कौर भी इस हमले में जख्मी हो गईं थी और वह लगातार गंभीर हालत में थीं। तमाम प्रयासों के बावजूद मंगलवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके पति लखविंदर सिंह भी झुलस गए हैं और उनका इलाज DMCH में जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।